आगरालीक्स ….आगरा के आंबेडकर विश्वविद्यालय की परीक्षा में परीक्षा केंद्र पर असिस्टेंट प्रोफेसर पर 40 हजार रुपये लेने के आरोप, कॉलेज संचालक ने बनाया वीडियो वायरल। वीडियो देखें।
आगरा के पथौली में विकास भारद्वाज का आरसीएस मेमोरियल डिग्री कॉलेज हैं। कॉलेज में बीए, बीएससी और बीकॉम के 2500 छात्रों की परीक्षा चल रही है तीन कॉलेजों का केंद्र है। परीक्षा केंद्र में नकल की रिपोर्ट के बाद तीन जून को विवि के दाउदयाल वॉकेशनल संस्थान के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. कौशल राणा को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया। आरसीएस कॉलेज के संचालक का आरोप है कि छह जून को पर्यवेक्षक डॉ. कौशल राणा ने केंद्र को डिबार करने की धमकी देते हुए पैसों की मांग की, 40 हजार रुपये लेते हुए का केंद्र संचालक ने उनका वीडियो बना लिया। ( Agra Video News : Exam Center Owner claim, Observer take Rs 40000, Video Viral in Agra)
वीडियो वायरल होने से खलबली, कराई जा रही जांच
पैसे लेगे का वीडियो वायरल होने से खलबली मच गई है। विवि की परीक्षा पर पहले ही सवाल उठ चुके हैं, सामूहिक नकल के मामले भी पकड़े जा चुके हैं। कुलपति प्रो. आशु रानी ने भी कार्रवाई करने के लिए कहा है।
डॉ. कौशल राणा ने किया डेढ़ से दो साल पुराना वीडियो होने का दावा
इस मामले में डॉ. कौशल राणा का कहना है कि वीडियो डेढ़ से दो साल पुराना है उनके रिश्तेदार के आरसीएस कॉलेज के संचालक विकास भारद्वाज पर रुपये थे वे रुपये लेने गए थे यह उसी समय का वीडियो है।