आगरालीक्स… आगरा के मॉलिक्यूल रूफटॉप में हाई पिच म्युजिक की मस्ती के बीच महिलाओं पर कमेंट, सिगरेट का धुआं छोड़ा, मारपीट, चार अरेस्ट, वीडियो।
आगरा के मॉलिक्यूल रूफटॉप रेस्टोरेंट, ताजगंज का सोमवार की रात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। डीसीपी सिटी सूरज रॉय के अनुसार, मंगलवार को सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो का पता चला। जांच में सामने आया है कि वीडियो ताजगंज क्षेत्र के मॉलिक्यूल रूफटॉप का है। वीडियो में एक परिवार के साथ कुछ युवक मारपीट और अभद्रता कर रहे हैं। वीडियो को संज्ञान लेते हुए घटना में शामिल चार अभियुक्तों को अरेस्ट कर लिया गया है।
ये है पूरा मामला
मैनपुरी का रहने वाला एक परिवार सोमवार को आगरा घूमने आया था, रात को वे मॉलिक्यूल रूफटॉप बार एंड रेस्टोरेंट, ताजगंज में पहुंचे। तीन महिलाएं, तीन पुरुष और दो बच्चे थे। वे जिस टेबल पर बैठे हुए थे उसके पास ही चार पांच युवक बैठे थे। वे महिलाओं को देखकर कमेंट करने लगे, उन्होंने इसे नजरंदाज किया। आरोप है कि युवकों ने अभद्रता शुरू कर दी। सिगरेट का धुआं मुंह की तरफ छोड़ने लगे। विरोध करने पर महिलाओं का हाथ पकड़कर खींचने लगे।
मारपीट और अभद्रता से दहशत में आया परिवार
इसके बाद युवकों ने मारपीट शुरू कर दी, कुर्सी उठा ली। अभद्रता करने लगे। इससे परिवार दहशत में आ गया। मॉलिक्यूल रूफटॉप के बाउंसर आ गए, उन्होंने युवकों को धकियाते हुए बाहर निकाल दिया। इसके बाद भी वे नहीं माने और रूफटॉप के बाहर खड़े होकर उनके बाहर निकलने का इंतजार करने लगे। पुलिस को सूचना दी गई, कुछ देर बाद ही पुलिस पहुंच गई। इसके बाद परिवार मॉलिक्यूल रूफटॉप से बाहर निकल सका। इस मामले में थाना ताजगंज में मुकदमा दर्ज किया गया है। चार आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।