आगरालीक्स …आगरा के पालीवाल पार्क में बच्ची को स्कूल से लेकर जा रही स्कूटी सवार महिला के गले से चेन लूटने वालों से पुलिस की मुठभेड़, एक बदमाश घायल, वीडियो।
आगरा में 20 सितंबर को महिला अपनी बच्ची को स्कूल की छुटटी होने के बाद स्कूटी से पालीवाल पार्क होते हुए घर ले जा रही थी। पालीवाल पार्क में बाइक पर पीछे से दो बदमाश आए, गले पर झपटटा मारा और चेन लूट कर ले गए।
मुठभेड़ में एक बदमाश दबोचा
डीसीपी सिटी सूरज राय का कहना है कि चेन की लूट करने वाले बदमाशों की धरपकड़ के लिए प्रयास जुटी हुई थी, इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली। हरीपर्वत क्षेत्र में चेकिंग शुरू कर दी गई, इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश आए, पुलिस के घेराबंदी करने पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई जबकि उसका साथी भाग गया।
पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम मोहित उर्फ मोदी निवासी नगला महल खिन्नी ताजगंज बताया है, उसके पास से लूटी हुई चेन भी बरामद कर ली है।