आगरालीक्स…. आगरा के रूफ टॉप कैफे में पुलिस का छापा, मैनेजर सहित दो अरेस्ट।
आगरा में नए साल के जश्न के लिए होटल, रेस्टोरेंट के साथ ही रूफ टॉप कैफे में तैयारियां चल रही हैं। इसी दौरान सोशल मीडिया गुरुवार को फतेहाबाद रोड स्थित एक रूफ टॉप का वीडियो वायरल हुआ। रूफ टॉप में शराब और हुक्का पिलाया जा रहा था।
डार्क नाइट कैफे पर मारा छापा
पुलिस जांच में सामने आया कि वायरल हो रहा वीडियो डार्क नाइट कैफे, फतेहाबाद रोड का है, पुलिस ने कैफे में छापा मारा। थाना ताजगंज के प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह का कहना है कि वीडियो वायरल होने पर फतेहाबाद रोड स्थित डार्क नाइट कैफे पर छापा मारा गया। कैफे में शराब पिलाने का लाइसेंस नहीं हैं,
इसके बाद भी शराब और हुक्का पिलाया जा रहा था। कैफे से मैनेजर इटावा के रहने वाले विशाल पाठक और ताजगंज के रहने वाले रामगोपाल को अरेस्ट कर लिया है। जबकि कैफे संचालक कावेरी विहार निवासी अतुल तिवारी को आरोपी बनाया गया है।