Agra Video News : Two accused of Businessman wife murder & loot arrested after encounter in Agra #agra
आगरालीक्स..( वीडियो न्यूज).. आगरा में चांदी व्यापारी की पत्नी की हत्या और लूट के मामले में 100 सीसीटीवी खंगाले पर बदमाशों की पहचान, पुलिस की मुठभेड़, दो बदमाश दबोचे, बगल के फ्लैट में पहले रहे युवक ने दो साथियों के साथ मिलकर की लूट। ( Two accused of Businessman wife murder & loot arrested after encounter in Agra)
आगरा के न्यू आदर्श नगर के सुनील सदन स्थित अपार्टमेंट में रह रहे चांदी कारोबारी प्रेम प्रकाश गुप्ता की 65 साल की पत्नी मंजू गुप्ता की रविवार को हत्या कर ली थी, ज्वैलरी और नकदी बदमाश लूट ले गए थे। घर में मूक बधिर 12 साल की धेवती किटटू थी लेकिन उसे कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने 100 सीसीटीवी खंगाले, इससे सुनील सदन में प्रेम प्रकाश के बगल के फ्लैट में कुछ दिन पहले तक किराए पर रहे कैलाश अग्रवाल पर शक हुआ, वह फ्लैट छोड़कर कुछ दिन पहले ही बल्केश्वर में दूसरे किराए के मकान में चला गया था। कैलाश अग्रवाल बिल्डिंग निर्माण के कार्यों के लिए सुपरवाइजर का काम करता है।
पत्नी ने कहा, कैलाश हड़बड़ाहट में आया बोला गलती हो गए
पुलिस कैलाश अग्रवाल के घर पहुंची। पुलिस पूछताछ में कैलाश की पत्नी ने बताया कि रविवार शाम सात बजे के बाद पति कैलाश आए थे, हड़बड़ाहट में थे और कह रहे थे कि गलती हो गई। अपने कपड़े बैग में रखे और कहा कि अब नहीं आउंगा। इसके बाद पुलिस ने कैलाश की तलाश शुरू कर दी। पुलिस को सोमवार रात को कैलाश और उसके साथी के कमला नगर में होने की जानकारी मिली। पुलिस ने घेराबंदी कर ली, जवाबी फायरिंग में कैलाश और उसके साथी कटरा बजीर खां निवासी मोहन के पैर में गोली लगी। जबकि घटना को अंजाम देने वाला उनका तीसरा साथी मथुरा निवासी सोनू फरार है। पुलिस उसको पकड़ने के प्रयास में जुटी है।
कर्ज के चलते की लूट
पुलिस पूछताछ में कैलाश अग्रवाल ने बताया कि उस पर काफी कर्ज हो गया था, उससे लोग तगादा कर रहे थे। उसे पता था कि प्रेम प्रकाश के घर पर कैश और ज्वैलरी रहती है यह भी पता था कि कौन किस समय घर पर आता है। उसने अपने साथियों के साथ लूट के बाद हत्या कर दी। घर से जो ज्वैलरी लूटी उसमें से कुछ नकली निकली।