Agra Police campaign against Drink & Drive with Breath analyzer#Agra
Agra Video News : Two youth injured after miscreants open fire during new year celebraion in Agra #agra
आगरालीक्स …आगरा में नए साल की पार्टी कर रहे युवक युवतियों की अचानक से फायरिंग होने से मची अफरा तफरी, दो युवकों को लगी गोली। निजी अस्पताल में भर्ती, वीडियो के लिए क्लिक करें।
आगरा के सिकंदरा क्षेत्र में करकुंज चौराहे पर सोमवार रात को युवक युवतियां नए साल की पार्टी कर रहे थे। यहां बड़ी संख्या में रेस्टोरेंट और स्ट्रीट फूड की दुकानें हैं, रात नौ बजे अचानक से गोली चलने की आवाज से अफरा तफरी मच गई। युवक और युवतियां इधर उधर भागने लगे।
दो युवकों को लगी गोली
गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग आ गए, दो युवकों के गोली लगने से खून बह रहा था। स्थानीय लोगों ने दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है एक युवक के पैर में गोली लगी है। एसीपी हरीपर्वत का कहना है कि दोनों युवकों की हालत खतरे से बाहर है, जिन लोगों ने गोली चलाई है उनकी धरपकड़ में पुलिस टीमें लगी हुई हैं।