आगरालीक्स… आगरा में मकर संक्रांति पर आज कैसा रहेगा मौसम, जानें।
आगरा में शनिवार सुबह से मौसम साफ है, कोहरा नहीं छाया है और सर्द हवा भी नहीं चल रही है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दिन में धूप निकलेगी, इससे तापमान बढ़ जाएगा। अधिकतम तापमान 21 डिग्री तक पहुंच सकता है।

16 जनवरी से कोल्ड डे कंडीशन
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगरा में 16 और 17 जनवरी को कोल्ड डे कंडीशन रहेगी, सुबह के तापमान में गिरावट आएगी, तापमान चार डिग्री तक पहुंच सकता है।
आईएमडी का पूर्वानुमान
14-Jan 9.0 21.0 Mainly Clear sky
15-Jan 8.0 19.0 Fog/mist in the morning and mainly clear sky later
16-Jan 4.0 16.0 Dense or Very Dense Fog with cold day conditions
17-Jan 4.0 17.0 Dense or Very Dense Fog with cold day conditions
18-Jan 7.0 20.0 Fog or Mist
19-Jan 8.0 20.0 Fog or Mist