आगरालीक्स…आगरा में बारिश का अलर्ट. दो दिन भारी बारिश के आसार. आज शाम को हुई हल्की बारिश. जानिए मौसम का पूरा अपडेट
आगरा में पिछले कई दिनों से बारिश की आशंका जता रहे मौसम विभाग का पूर्वानुमान आज शाम को सच होता दिखा. आगरा में आज देर शाम को हल्की बारिश हुई. दिन में बादल भी छाए हुए थे लेकिन बारिश नहीं हुई. लेकिन अब मौसम विभाग ने आगरा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिले में कल यानी 24 व 25 जनवरी को भारी बारिश की संभावना जताई गई है. आगरा में दो से तीन स्पैल में बारिश हो सकती है जिसके कारण सर्दी भी बढ़ने के चांस हैं. 26 जनवरी को मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है लेकिन इसके तीन दिन बाद फिर से आगरा में बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को आगरा का अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस रहा और ये सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विभाग के अनुसार बारिश के कारण तापमान पर कोई असर नहीं होगा, लेकिन ठंड का प्रभाव एक बार फिर से आगरा में देखने को मिल सकता है.