आगरालीक्स…आगरा में ठंडी हवाएं चलीं, बारिश भी हुई लेकिन फिर भी तापमान 40 डिग्री के पार. अगले दो दिन मौसम में देखने को मिलेगा बड़ा परिवर्तन..जानिए कैसा रहेगा मौसम
दोपहर को तेज धूप और शाम को हुई बारिश
आगरा में मंगलवार शाम को अचानक चली ठंडी हवाओं और हल्की बूंदाबांदी के कारण मौसम सुहाना जरूर हो गया लेकिन दिन में गर्मी अधिक थी जिसके कारण मंगलवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री से भी अधिक दर्ज किया गया. मंगलवार सुबह से ही तेज धूप के कारण लोग परेशान रहे. दोपहर तक तेज धूप पड़ती रही लेकिन शाम को चार बजे के बाद अचानक मौसम बदल गया. तेज हवाओं के साथ कई जगह बूंदाबांदी हुई. इसके अलावा कई स्थानों पर तेज बारिश भी हुई. हालांकि बारिश कुछ ही मिनट के लिए हुई थी, लेकिन इसे कारण मौसम बदल गया. ठंडी हवाएं चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली. मंगलवार को आगरा का अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री दर्ज किया गया.
अगले दो दिन बारिश की संभावना
इधर मौसम विभाग के अनुसार आगरा में अगले दो दिन प्री मानसून की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार और शुक्रवार को बारिश और ठंडी हवाओं के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 34 डिग्री तो वहीं न्यूतनतम तापमान 24 से 25 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है.