आगरालीक्स …आनलाइन गेमिंग में मिले टास्क को पूरा करने को आगरा के युवक ने मुंबई एयरपोर्ट, ताज होटल को बम से उड़ाने का मैसम भेजा, अरेस्ट।
27 मई को मुंबई ट्रैफिक पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर धमकी भरा मैसेज मिला, इसमें मुंबई एयरपोर्ट, ताज होटल और छत्रपति शिवाजी टर्मिनल को बम से उड़ाने की धमकी थी। मुंबई पुलिस की स्पेशल सेल ने जांच की, जिस नंबर से कॉल आया उस सिम की आईडी हाथरस के युवक की निकली, पुलिस ने उसे पकड़ लिया उसने बताया कि उसकी आईडी पर सिम रिश्तेदार ने ली थी, पुलिस ने उसे भी पकड़ लिया। उसने बताया कि उसने नया मोबाइल खरीदा था और 15 मई को चोरी हो गया, 23 मई को पुलिस में शिकायत की। ( Agra Youth Send Massage to blow Mumbai Airport, Taj Hotel may be To complete the task given in online gaming says Parents)
एक हजार में खरीदा मोबाइल, गेम के टास्क के लिए भेजा मैसेज
पुलिस को मोबाइल की लॉकेशन आगरा के सोहल्ला की मिली, पुलिस ने लॉकेशन को ट्रेस करते हुए दबिश देकर सोहल्ला के रहने वाले अरविंद राजपूत को अरेस्ट कर लिया। उसने बताया कि एक हजार रुपये में सोहल्ला के ही युवक से मोबाइल खरीदा था। अरविंद राजपूति इंटरमीडिएट तक पढ़ा है सोहल्ला में उसका दो मंजिला घर है, नीचे परचून और प्रोविजनल स्टोर है वह भी भाई के साथ प्रोविजनल स्टेार की दुकान पर बैठता है। एक भाई हलवाई की दुकान चलाते हैं। मुंबई पुलिस की दबिश के बाद परिजनों को पता चला, परिजनों का कहना है कि अरविंद मोबाइल पर ही दिन भर लगा रहता है, आनलाइन गेम के साथ रील बनाता है। आनलाइन गेम में मिले टास्क को पूरा करने के लिए ही उसने धमकी दी होगी। वहीं, मुंबई पुलिस अरविंद को ट्रांसजिट रिमांड पर ले गई है, अरविंद ने धमकी क्यों दी इसका कारण अभी पता नहीं चला है।