आगरालीक्स…. आगरा में खून के रिश्ते को प्रोपर्टी दान करने की योजना के अंतिम दिन उमड़ी भीड़, ठप रहा सर्वर, इस योजना को एक साल के लिए बढ़ाने की मांग।
यूपी में 17 जून से 17 दिसंबर तक खून के रिश्ते में माता पिता, पति पत्नी, सगे भाई बहन और पुत्र को एक प्रतिशत स्टाम्प डयूटी और पांच हजार शुल्क जमा कर प्रोपर्टी दान करने की योजना चलाई। अंतिम दिन शनिवार को सदर तहसील में जबरदस्त भीड़ रही। इसी बीच सर्वर भी ठप हो गया, इससे ई स्टाम्प मिलने में परेशानी होने लगी।
अंतिम दिन 550 संपत्तियां की गईं दान
इस योजना के तहत अंतिम दिन शनिवार को 550 प्रोपर्टियां दान की गईं। इससे 30 करोड़, 20 लाख, 63 हजार और 910 रुपये फीस जमा हुई और सात करोड़ के स्टाम्प खरीदे गए।
योजना एक साल तक बढ़ाने की मांग
अधिवक्ता एवं आगरा डवलवमेन्ट फाउन्डेशन के सचिव केसी जैन द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं मुख्य सचिव को भेजी गयी ई-मेल में कहा है कि यह छूट कम से कम एक वर्ष के लिये बढ़ायी जाये जिससे परिवार के सदस्यों के नाम दान पत्र किये जा सकें जो परिवारिक विवादों को कम करने में बहुत सहायक होगी और शासन को पंजीकरण शुल्क के रूप में 1 प्रतिशत राजस्व की बड़ी राशि भी मिल सकेगी।