आगरालीक्स.. आगरा में कांजी बडे वाले बाबा के बाद बाबा बुद्धिलाल टिवटर पर ट्रेंड कर रहे हैं, वे स्वाभिमानी हैं, हाथ में छाले और जेब खाली,डीएम प्रभु एन सिंह ने उनसे श्री रामचरितमानस खरीदी, रेट पूछे तो बताए 300 रुपये, बाबा बुद्धिलाल ने 300 रुपये ही लिए।
पुलिस कर्मी सचिन कौशिक ने टवीट किया था वीडियो, 21 हजार ने देखा
आगरा के पुलिस कर्मी सचिन कौशिक ने 11 अक्टूबर को वीडियो टवीट किया।
इसमें उन्होंने वीडियो के साथ लिखा, बुद्धिलाल,आगरा
पति-पत्नी दोनों दिव्यांग हैं। 12km ट्राई-साइकिल खींचकर 2 घण्टे में आ पाते हैं।हाथ में छाले पड़े हैं। 1 बेटा है,जो 12 साल का है।धार्मिक किताबें बेचते हैं,जो नहीं बिक पातीं। यह वीडिया 21 हजार से अधिक देखा गया।
डीएम पहुंचे श्री रामचरित मानस खरीदा
डीएम प्रभु एन सिंह सोमवार शाम को संजय प्लेस पहुंचे, उन्होंने , बाबा बुद्धिलाल से श्री रामचरित मानस खरीदी, इसके 300 रुपये लिए, लोगों से भी कहा कि उनकी धार्मिक पुस्तकें खरीदेंं
कांजी बडे वाले बाबा के बदले दिन
दिल्ली के बाबा के ढाबा के बाद आगरा में धनुष्ठा खुल्लर ने प्रोफेसर कालोनी कमला नगर में डियाजर डेयरी के पास कांजी बडे की ठेल लगाने वाले 80 साल के बाबा का वीडियो टवीट किया था,कोरोना के बाद से उनके कांजी बडे नहीं बिक रहे थे, डीएम प्रभु एन सिंह ने उनके सभी कांजी बडे 500 रुपये में खरीद लिए थे, इसके बाद उनके कांजी बडे खरीदने वालों की लाइन लगने लगी।