World Test Championship: High voltage match between India and Australia
Agraites Question: Why no fine on pithole and damaged roads in Agra?
आगरालीक्स…आगरा में खराब सड़कों पर जुर्माना क्यों नहीं? आगराइट्स बोले सड़क पर थूकने, गंदगी करने, ट्रैफिक नियम न मानने पर चालान करना अच्छी बात लेकिन सड़कें खराब करने वालों पर कब जुर्माना?
आगरा में इस समय लोगों पर जमकर जुर्माना लगाया जा रहा है. नगर निगम हो या फिर यातायात पुलिस, सड़क पर थूकने वालें हो या गंदगी करने वाले या फिर ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वाले…ऐसे लोगों के चालान काटे जा रहे हैं. सड़क पर तम्बाकू की पीक थूकने वालों को पकड़कर उनसे जुर्माना तो वसूला जा रही रहा है साथ ही पीकू की उपाधि भी दी जा रही है. ऐसे लोगों पर कार्रवाई लगातार हो रही है जिसकी आगराइट्स द्वारा तारीफ भी की जा रही है लेकिन उनका ये भी कहना है कि अगर सड़क पर सुरक्षा और साफ सफाई के उद्देश्य से लोगों के चालान काटे जा सकते हैं तो खराब सड़कों पर चालान क्यों नहीं होना चाहिए.
लॉयर्स कॉलोनी के रहने वाले अशोक दीक्षित का कहना है कि सड़क पर गंदगी करने वालों और यातायात नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई करके उन्हें सबक सिखाया जा रहा है, हो सकता है चालान के डर से वो ऐसा दोबारा न करने की सीखें भी लेकिन जब सड़कों पर गड्ढे होते हैं, ऊबड़—खाबड़ मार्ग होते हैं, वाहन चलाते समय हिचकोले लगते हैं, सड़कों पर गंदा पानी भी भरा रहता है तो उस पर एक्शन क्यों नहीं लिया जाता, इसके जिम्मेदार लोगों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए.
लोहामंडी के रहने वाले आशीष का कहना है कि मदिया कटरा चौराहें पर सीवर लाइन डालने का काम चल रहा है. चौराहे के पास ही सड़क की हालत इतनी खराब हो गई है कि निकलना तक मुश्किल है. बिचपुरी के रहने वाली मीना का कहना है कि इस रोड की स्थिति भी काफी ठीक नहीं है. जगह—जगह आपको गड्ढे मिल जाएंगे.
दयालबाग के रहने वाले सूरज का कहना है रोशन बाग की पुलिया से पुष्पांजलि जाने वाले मार्ग को बहुत मुश्किल से ठीक किया गया था लेकिन सड़क बनाने में इसकी गुणवत्ता इतनी खराब थी कि कुछ ही समय बाद से सड़कों से गिट्टियां उखड़ना शुरू हो गईं. बीच सड़क की कटिंग करके छोड़ने वालों पर कोई एक्शन नहीं लिया जाता.
आगरा वालों ने इन पर उठाए सवाल
कभी सीवर तो कभी पानी की पाइपलाइन के लिए सड़क को खोद दिया जाता है और फिर बाद में मिटटी भरकर उसे ऐसे ही छोड़ दिया जाता है, ऐसे लोगों पर कार्रवाई क्यों नहीं की जाती.
बिजली या किसी अन्य कंपनी की लाइन डालने के लिए बीच रास्ते से सड़क की कटिंग कर दी जाती है और फिर उसे ऐसे ही छोड़ दिया जाता है, इस पर कार्रवाई क्यों नहीं
जरा सी बारिश होते ही सड़कों पर पानी भर जाता है, इसके जिम्मेदारों पर एक्शन क्यों नहीं
चौराहों पर मेन हॉल खुले हुए हैं. दिल्ली गेट चौराहे पर काफी समय से मेनहॉल खुला हुआ है. इसमें लकड़ी के दो गट्टे डाल दिए गए हैं, इस पर जुर्माना क्यों नहीं