Agra News: CCTV pole fell in front of the shop, accident averted…#agranews
आगरालीक्स…स्मार्ट सिटी के करोड़ों रुपये के प्रोजेक्ट ‘इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर’ के लगाए गए सीसीटीवी खंभे भी गिरने लगे…25 प्रतिशत सीसीटीवी हैं खराब
आगरा में करीब 300 करोड़ रुपये की लजागत से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत आई ट्रिपल सी यानी इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर पर लगातार सवाल खड़े होते रहे हैं. प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद भी अभी भी शहर के कई सारे कैमरे खराब हालत में है. अब तो सीसीटीवी के लिए लगाए गए खंभे भी गिरने लगे हैं. आज बुधवार को फ्री गंज में ऐसा ही एक सीसीटीवी कैमरे का खंभा गिर गया. फ्री गंज स्थित ओम टिंबर ट्रेडर्स के शोरूम के बाहर किनारे पर यह सीसीटीवी खंभा लगा हुआ था लेकिन आज शाम को अचानक यह खंभा गिर गया. गनीमत ये रही कि उस समय वहां कोई व्यक्ति खड़ा नहीं था नहीं तो हादसा हो सकता था. खंभा शोरूम के बाहर खड़ी एक साइकिल, बाइक और स्कूटी पर गिर गया.

25 प्रतिशत सीसीटीवी हैं खराब
हाल ही में एक रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ था कि आगरा में इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के तहत शहर में 1550 कैमरे लगाए गए हैं लेकिन इनमें से 25 प्रतिशत कैमरे खराब पड़े हुए हैं. लगभग 365 कैमरे खराब हैं. ये हाल तब है जब हाल ही में जी20 समिट के नाम पर शहर को चमकाने की कवायत काफी तेज स्पीड से की गई और बड़े स्तर पर कैमरों को ठीक भी किया गया था.