आगरालीक्स…. आगरा में पेट्रोल डीजल के रेट बढने से हर रोज 8. 30 लाख रुपये वाहन चालकों के खर्च हो रहे हैं। जाने हर रोज पेट्रोल डीजल की खपत, इस साल 50 दिन में बढे रेट।
तेल कंपनियों द्वारा रोजाना पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी की जा रही है। जनवरी से लगातार मूल्य वृद्धि की जा रही है। ग्यारह दिन से तो प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ाए जा रहे हैं। आज आगरा में पेट्रोल के भाव 88.52 रुपये प्रति लीटर के रहे, जबकि डीजल 80.34 रुपये प्रति लीटर के रहे।
डीजल की लाखों लीटर तो पेट्रोल हजारों लीटर में बिक्री
आगरा में नए साल में 50 दिन में पेट्रोल के रेट 5 16 रुपये और डीजल के रेट 6 37 रुपये बढ गए हैं। आगरा पेट्रोल पंप एसोसिएशन के अध्यक्ष रजनीश मल्होत्रा ने बताया कि आगरा में प्रति माह 51 हजार किलोलीटर डीजल और 12 हजार किलोलीटर पेट्रोल की बिक्री होती है। यानि की रोजाना औसतन करीब आगरा के पेट्रोल पंपों पर 1.70 लाख लीटर डीजल रोजाना बिक जाता है, जो करीब 6.25 लाख रुपये प्रतिदिन का होता है। इसी प्रकार प्रतिदिन 40 हजार लीटर पेट्रोल बिक जाता है, जो करीब 2.06 लाख रुपये प्रतिदिन का होता है।
मशीनों की फीडिंग में नहीं पड़ेगा असर
पेट्रोल-डीजल की कीमत सौ रुपये होने पर पेट्रोल पंपों की मशीनों को बदलने और देसी माप से तेल देने की अफवाहों को लेकर श्री मल्होत्रा का कहना था कि पेट्रोल-डीजल को मापने वाली मशीनों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि मशीनों में डिजिट को बदलने की पूरी सुविधा रहती है।