लखनऊलीक्स… उन्नाव में दलित परिवार की दो बहनों की मौत का मामला उलझता जा रहा है। हत्या और आत्महत्या के बाद अब इसे दुर्घटना के रूप में भी देखा जा रहा है। घटना की जांच कर रही पुलिस के हाथ एक महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगा है।

पुलिस के अनुसार घटना वाले दिन (बुधवार) दोपहर को घर से निकलते समय लड़कियों ने गांव की एक परचून की दुकान से चिप्स के पैकेट लिए थे और खाए भी थे। इस जानकारी के बाद पुलिस ने उक्त परचूनी की दुकान से चिप्स के बाकी बचे पैकेट जब्त कर जांच के लिए भेजे हैं। पुलिस और आत्महत्या के अलावा इस घटना को हादसे के रूप में भी जांच कर रही है।

स्निफर डॉग से मिला सुराग

पुलिस ने जांच लिए घटनास्थल पर स्निफर डॉग भी बुलाए थे। पुलिस खोजी कुत्ते के जरिए जांच कर रही थी तभी उक्त डॉग घटनास्थल पर सूंघने के बाद बार-बार एक दुकान की ओर दौड़ रहा था। पुलिस ने जब इस पर ध्यान दिया तो कुत्ता एक घर में घुस गया। मालुम हुआ कि उक्त मकान साबिर नामक एक दुकानदार का है, जो दुकान पर खाने-पीने तथा रोजाना के काम की चीजें बेचता है, जब कुत्ता बार-बार वहां जाने लगा तो पुलिस अफसरों ने साबिर से पूछताछ की  तो पता चला कि तीन लड़कियों ने उशकी दुकान से चिप्स के पैकेट खरीदे थे और जाते वक्त खाए भी थे। साबिर की दुकान मृतक लड़कियों के घर से खेत जाने के रास्ते पर ही है। पुलिस ने बाकी चिप्स के पैकेट लेकर उन्हें जांच के लिए भेजा है।