Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Agraits ready for New year Celebration, Offers start in Hotels
आगरालीक्स…..क्रिसमस के साथ आगरा में शुरू हुआ न्यू ईयर सेलिब्रेशन….फुल मस्ती और जॉय के साथ मिल रहे आफर्स…
क्रिसमस पर दिखा यूथ में क्रेज
शुक्रवार को आगरा में क्रिसमस जमकर सेलिब्रेट किया गया। शहर के गिरिजाघरों में सुबह से ही प्रेयर को लोग आने लगे। हालांकि इस दौरान कोविड 19 को लेकर जारी गाइडलाइंस का पूरा पालन किया गया। गिरिजाघरों में भीड को एकत्रित नहीं होने दिया गया। लेकिन ताजनगरीवासियों ने पहले से ही क्रिसमस सेलिबेट करने का प्लान तैयार कर रखा था। सुबह से ही क्रिसमस को लेकर यूथ में क्रेज देखा गया। सर्दी का मौसम होने के कारण लोग सुबह से ही घूमने के लिए निकल गए।
शहर के मॉल्स और रेस्टोरेंट्स रहे फुल
क्रिसमस पर शहर के मॉल्स और रेस्टोरेंटस में दिनभर अच्छी खासी भीड देखी गई। संजय प्लेस स्थित कॉसमॉस मॉल में शाम के समय लोगों की काफी भीड दिखाई दी। लोग रेड कलर की ड्रेस में अधिकतर नजर आए। यही नहीं लोग अपनी फैमिली के साथ भी घूमने के लिए निकले। रेस्टोरेंटस में देर रात तक सेलिब्रेशन चलता रहा। कुछ ऐसा ही हाल शहर के होटल्स का था। उन्होंने क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए पहले से ही कस्टमर्स को आॅफर दिए, जिसका असर काफी दिखाई दिखाई दिया। कोरोना काल के दौरान नुकसान झेल रहे होटल कारोबारियों को क्रिसमस और न्यू ईयर से काफी उम्मीद है।
अब न्यू ईयर के लिए तैयार आगराइट्स
क्रिसमस के साथ ही सेलिब्रेशन का दौर शुरू हो चुका है। न्यू ईयर को लेकर अभी से तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। होटल्स और रेस्टोरेंट्स अपने कस्टमर्स को आॅफर दे रहे हैं। न्यू ईयर नाइट के लिए दो हजार रुपये से दस हजार रुपये तक प्रति व्यक्ति आॅफर दिए जा रहे हैं, जिसमें कस्टमर्स को कॉकटेल के साथ फुल एंज्वॉयमेंट की बात कही जा रही है।