Saturday , 22 March 2025
Home जॉब्स Agraleaks.com job alerts : Vacancies in Oriental Bank Of Commerce
जॉब्स

Agraleaks.com job alerts : Vacancies in Oriental Bank Of Commerce

आगरालीक्स ..ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स ने 14 फैकल्‍टी, ऑफिस असिस्‍टेंट और अटेंडर की भर्ती के लिए आवेदन मांगे है। 20 दिसंबर 2016 तक आवेदन पत्र भेज सकते है।
पद – फैकल्‍टी, ऑफिस असिस्‍टेंट और अटेंडर।
योग्‍यता – 10 वीं / स्नातक डिग्री / स्नातकोत्तर डिग्री।ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स भर्ती, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
स्थान – ऑल इंडिया।
अंतिम तिथि – 20 दिसंबर 2016
आयु सीमा – अधिकतम 40 वर्ष।

ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स भर्ती 14 फैकल्‍टी, ऑफिस असिस्‍टेंट व अटेंडर की वेकेंसी –
कुल पद – 14 पद
पद का नाम – फैकल्‍टी, ऑफिस असिस्‍टेंट और अटेंडर।
1- फैकल्‍टी – 04 पद
2- ऑफिस असिस्‍टेंट – 05 पद
3- अटेंडर – 05 पद

योग्‍यता –

1- फैकल्‍टी
योग्‍यता – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से उम्मीदवार एमए, एमकॉम, एमएससी, सामाजिक कार्य या मनोविज्ञान, समाजशास्त्र में मास्टर पीजी डिग्री पास होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार एमएस कार्यालय और इंटरनेट के रूप में कंप्यूटर ज्ञान अनिवार्य है।

आयु सीमा – उम्मीदवारों की आयु 30 नवम्बर 2016 के आधार पर 30 से 40 वर्ष तक होनी चाहिए।
वेतनमान – चयनित उम्मीदवारों को 20000 रुपए प्रति माह।

2– ऑफिस असिस्‍टेंट
योग्‍यता – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से उम्मीदवार स्नातक की डिग्री (बीए, बीकॉम या बीएससी) में पास होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार कंप्यूटर ज्ञान भी होना चाहिए।
आयु सीमा – उम्मीदवारों की आयु 30 नवम्बर 2016 के आधार पर 25 से 45 वर्ष होनी चाहिए।
वेतनमान – चयनित उम्मीदवारों को 12000 रुपये रुपए प्रति माह।

3– अटेंडर –
योग्‍यता – मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से उम्मीदवार मैट्रिक परीक्षा पास की हो। इसके अलावा उम्मीदवार RSETI का निवासी होना चाहिए।

आयु सीमा – उम्मीदवारों की आयु 30 नवम्बर 2016 के आधार पर 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए।
वेतनमान – चयनित उम्मीदवारों को 8000 रुपये प्रति माह।

ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स भर्ती चयन प्रक्रिया –

चयन प्रक्रिया – योग्‍यता के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्टिंग करने के बाद साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
आवेदन शुल्क – जानकारी उपलब्‍ध नहीं।
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स भर्ती में महत्वपूर्ण तिथियाँ –

योग्‍यता के लिए कट ऑफ तारीख – 30 नवंबर 2016
आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि – 20 दिसंबर 2016

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

जॉब्स

HIHT Agra: Do a hotel management course after 12th, there is job scope in India as well as abroad

आगरालीक्स…12वीं के बाद करें होटल मैनेजमेंट का कोर्स, देश के साथ ही...

आगराजॉब्स

Job opportunities for youth in Israel, Japan and Germany…#agranews

आगरालीक्स…युवाओं के लिए इजरायल, जापान और जर्मनी में नौकरी के अवसर. rojgaarsangam.up.gov.in...

जॉब्स

Rajgaar Mela in Agra on 28th January. 20 companies will conduct interviews for more than 1000 technical and non-technical posts

आगरालीक्स…आगरा में निशुल्क रोजगार मेला कल 28 जनवरी को. 20 कंपनियां आएंगी....

जॉब्स

HIHT, Agra Do Diploma in Hotel Management and know its benefits…#agranews

आगरालीक्स…युवाओं में बढ़ रहा होटल मैनेजमेंट में कॅरियर के प्रति रूझान. जानें...

error: Content is protected !!