Wednesday , 19 February 2025
Home आगरा Agra’s Arvee Academy take over Rishi Gyan Kendra, Best coaching centre for Jee & NEET preparation in Agra region #agra
आगराएजुकेशनटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra’s Arvee Academy take over Rishi Gyan Kendra, Best coaching centre for Jee & NEET preparation in Agra region #agra

आगरालीक्स ….आगरा एजुकेशन हब बन चुका है। आगरा रीजन के नीट और जेईई की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। आरवी एकेडमी ( Aarvee Academy) ने सबसे पुराने प्रतिष्ठित ऋषि ज्ञान केन्द्र को टेकओवर कर लिया है। वैज्ञानिक तरीके से तैयारी, जिससे सक्सेज मिलने की संभावना कई गुना बढ़ी हैं।
कोरोना काल में लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे थे, उस समय नीट और जेईई की तैयारी करने वाले छात्रों को कोटा और दिल्ली न जाना पड़े। घर पर बैठकर आनलाइन क्लासेज और जिज्ञासाएं शांत कर सकें। इसके लिए देव नगर खंदारी में आरवी एकेडमी की पहली यूनिट खोली गई।
आरवी एकेडमी की तीन यूनिट
आरवी एकेडमी के संचालक डॉ. वैभव शर्मा और इंजीनियर राघवेंद्र सिंह बताते हैं कि आगरा में हजारों छात्र तैयारी करते हैं और देश भर से लाखों छात्र जेईई और नीट की परीक्षा में शामिल होते हैं। सीट सीमित हैं इसलिए वे छात्र ही सफल हो पाते हैं जो पढ़ाई से आगे की सोचते हैं और शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहते हैं, जिससे वे अपना बेस्ट दे सकते हैं। इसी थीम के साथ आरवी एकेडमी की शुरूआत 2020 में की गई। आगरा के लोगों को कांसेप्ट पसंद आया, ​जो लोग अपने बच्चों की तैयारी कोटा और दिल्ली में करा रहे थे उन्होंने डेमो क्लास दिलवाई। छात्रों की संख्या बढ़ने पर देव नगर में दूसरी एकेडमी शुरू कर दी। अब अलग अलग कैटेगरी के छात्र हैं उनकी सोचने और समझने की क्षमता भी अलग अलग है। इसके लिए ऋषि ज्ञान केन्द्र सी छह निर्भय नगर गैलाना रोड को भी टेकओवर कर लिया है। तीसरी यूनिट में सीनियर विंग संचालित की जाएगी।

Aarvee Academy proudly announces the inauguration of new premises, i.e. Aarvee Unit 3, at C-6 Nirbhay Nagar Gailana Road Agra
(formerly Rishi Gyan Kendra building).


फैकल्टी है बेस्ट, तैयारी कराने का तरीका अनूठा
आरवी एकेडमी की फैकल्टी बेस्ट है, 15 से 30 साल के अनुभव वाले ​शिक्षकों के साथ ही नीट और जेईई में हो रहे बदलाव को लेकर भी अपडेट रहते हैं। यही नहीं, तैयारी कराने का तरीका भी अलग है। किस तरह से नीट और जेईई में अच्छा स्कोर कर सकते हैं,इस पर ध्यान रहता है।

आरवी एकेडमी के लिए संपर्क कर सकते हैं
7906823316, 7037365888

Related Articles

आगरा

Agra News: Science and Art Exhibition at APS Artoni. Children showed their talent with moving models…#agranews

आगरालीक्स…आगरा पब्लिक स्कूल अरतौनी में विज्ञान और कला प्रदर्शनी. बच्चों ने चलित...

बिगलीक्स

Agra News: The bravery story of Shivaji Maharaj echoing in Agra Fort. Actor Vicky Kaushal, Maharashtra CM and Deputy CM also arrived…#agranews

आगरालीक्स…आगरा किला में गूंज रही शिवाजी महाराज की शौर्यगाथा. अभिनेता विक्की कौशल,...

टॉप न्यूज़

Taj Mahotsav 2025: Songs of developed India, country and devotion to Guru echo in Surasadan of Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के सूरसदन में गूंजे विकसित भारत, देश और गुरुभक्ति के तराने....

एजुकेशन

Agra News: Annual Sports Day celebrated in JDN International School..students showed talent…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के जेडीएन इंटरनेशनल स्कूल में मनाया एनुअल स्पोर्ट डे..स्टूडेंट्स ने दिखाई...

error: Content is protected !!