बल्केश्वर में अपने घर पर ब्यूटी पार्लर चला रही युवती के घर उसके भाई का दोस्त मोनू यादव आता था, युवती की मोनू से दोस्ती हो गई। वह अक्सर उसके ब्यूटी पार्लर में आता था, मोने ने युवती का अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद ब्लैक मेल करने लगा, उस पर संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा। इससे परेशान युवती की तबीयत बिगड गई, परिजनों के पूछने पर उसने मोनू यादव की घिनौनी हरकत की जानकारी परिजनों को दी।
दोस्तों को दिखा रहा था अश्लील वीडियो
युवती का भाई तेजनगर में किसी काम से कया था, वहां उसे मोनू मिल गया, वह अपने दोस्तों के साथ बैठा हुआ था। उसके सामने टेबलेट में वीडियो चल रहा था, इस पर युवती के भाई की नजर पडी तो उसके होश उड गए। अपनी बहन के अश्लील वीडियो को देख उसने मोनू को धुन दिया। इसके बाद पुलिस को सौंप लिया। पुलिस कार्रवाई कर रही है।
Leave a comment