आगरालीक्स.. आगरा के कारोबारी, उनकी पत्नी, बेटी सहित चार की सडक हादसे में मौत, 24 साल का बेटा घायल है।
आगरा के बल्केश्वर कॉलोनी निवासी सर्राफा कारोबारी राजकुमार ने अपनी बेटी दीक्षा का रिश्ता कानपुर में किया था। मंगलवार सुबह बेटी दीक्षा की मुंह दिखाई के लिए राजकुमार, पत्नी भावना, साले महावीर के साथ कानपुर जा रहे थे। कार उनका 24 साल का बेटा रजत चला रहा था। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर औरैया में सदर कोतवाली क्षेत्र में आगे चल रहे तेज रफ्तार अचानक ब्रेक लगा दिए, इससे कार ट्रक से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसे में मौके पर ही चार की मौत
भीषण हादसे की आवाज सुनकर स्थानीय लोग आ गए। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला। हादसे में बल्केश्वर निवासी सर्राफा कारोबारी राजकुमार, उनकी पत्नी भावना,साले महावीर और बेटी दीक्षा की मौत हो गई। रजत घायल है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

राजकुमार की दो बेटी और एक बेटा
सर्राफा कारोबारी बल्केश्वर निवासी राजकुमार के दो बेटी और बेटा था, बडी बेटी दीक्षा को वे साथ लेकर कानपुर जा रहे थे, दीक्षा की शादी पक्की हो गई थी और कानपुर में रिश्तेदार के घर मुंह दिखाई होनी थी। छोटी बेटी को वे अपने रिश्तेदार के घर छोड गए थे, अपने साथ नहीं ले गए। हादसे में राजकुमार, उनकी पत्नी भावना, बेटी दीक्षा और साले महीपाल की मौत हुई है। परिवार में अब बेटा रजत और एक छोटी बेटी रह गए हैं। रजत घायल है।