Agra News: 11 doctors from Switzerland took training in treating
Agra’s Kuragwan village sealed, 24 people got corona test#agranews
आगरालीक्स…आगरा के जिस गांव में आइसोलेट 14 लोगों को निगेटिव रिपोर्ट बताकर भेजा दिया था घर, वो गांव अब सील. अब 24 लोगों की हुई जांच
आइसोलेशन का समय पूरा होने से पहले ही भेज दिए थे घर
आगरा के बरहन स्थित गांव कुरगवां को प्रशासन ने सील कर दिया है. ये वही गांव है जिसके एक स्कूल में आइसोलेट 14 लोगों को आइसोलेशन का समय पूरा न होने से पहले ही स्वास्थ्य विभाग ने निगेटिव रिपोर्ट बताकर घर भेज दिया गया था. इन लोगों को घर पर नहीं आने दिया गया. बाद में जब वे वापस स्कूल लौटे तो वहां ताला लगा हुआ था. ऐसे में ये लोग गांव में ही घूमने लगे. लोगों द्वारा इसकी शिकायत विधायक से की गई. जिन्होंने इसकी जानकारी डीएम पीएन सिंह और सीएमओ आरसी पांडे को दी. इस पर सीएमओ के आदेश पर गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की एक टीम को गांव भेजा गया.
अब मुनादी करके जांच कराने की अपील
गांव पहुंचकर टीम ने मुनादी कराकर लोगों से कोरोना जांच कराने को कहा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार करीब 24 लोग कोरोना जांच कराने पहुंचे जिनमें से एक संक्रमित मिला. टीम ने उसे होम आइसोलेट कर दिया है. वहीं उन 14 लोगों को एंबुलेंस के जरिए आगरा ले जाने के लिए कहा गया लेकिन वो आगरा जाने के लिए तैयार नहीं हुए. बाद में उन्हें स्कूल में ही आइसोलेट कराने को कहा गया लेकिन आगरा ले जाने के डर के कारण वो वापस नहीं लौटे. इधर गांव में संक्रमण के मामले अधिक देखे जाने पर अब प्रशासन ने इसे सील कर दिया है. गांव के रास्तों पर बैरियर लगा दिए गए हैं और यहां पुलिसकर्मी तैनात हैं. इधर विधायक रामप्रताप सिंह चौहान का कहना है कि किसी भी मरीज को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी. वो जहां चाहेंगे वहां इलाज होगा. स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां पर ही है. इधर प्रशासन से भी लगातार संपर्क है.