Agra’s kv math teacher Himani bundela first crorepati of KBC 13, host Amitabh Bachchan congratulate blind contestant#agranews
आगरालीक्स(27th August 2021 Agra News)… आगरा की मैथ्स टीचर बनीं केबीसी—13 की पहली करोड़पति. दर्दनाक हादसे में चली गई थी आंखों की रोशनी. अमिताभ से बोलीं, आज एक सपना पूरा हुआ.
अब सात करोड़ के प्रश्न का उत्तर देंगी
आगरा की केंद्रीय विद्यालय—1 में गणित पढ़ाने वाली शिक्षिका हिमानी बुंदेला कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13 में पहली करोड़पति बन गई हैं। केबीसी हॉटसीट पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने उन्होंने एक के बाद एक प्रश्नों के उत्तर दिए। उनमें गजब का आत्मविश्वास झलक रहा था। एक करोड़ के प्रश्न का उत्तर देते समय वह थोड़ा हिचकिचाई लेकिन उन्होंने सही उत्तर दे दिया। इसके साथ ही वह केबीसी 13 की पहली करोड़पति बन गईं। अब वह सात करोड़ के प्रश्न का उत्तर देंगी।
30 अगस्त को होगा टेलीकास्ट होगा एपीसोड
केबीसी का यह एपीसोड 30 अगस्त को रात को नौ बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होगा। हिमानी ने बताया कि वह पिछले चार से पांच साल से लगातार केबीसी में भाग लेेने के लिए रजिस्ट्रेशन करा रही हैं। इस बार मई के पहले सप्ताह में उनके पास इसमें भाग लेने के लिए कॉल आया। पहले तो विश्वास ही नहीं हुआ। फिर प्रोसेस पूरा होने पर विश्वास हुआ कि वह केबीसी 13 के लिए चयनित हो गई हैंं.
अमिताभ से बोलीं, आज एक सपना पूरा हुआ
सदी के महानायक के सामने सीट पर जब वह बैठीं तो उन्होंने कहा कि उनका बचपन का सपना आज पूरा हो गया। वह उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकतीं। वहां उन्होंने अमिताभ बच्चन को बताया कि 15 साल की उम्र में एक हादसे में उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी। तब डॉक्टर बनने का सपना उनका डूबने लगा था। इसके बाद उनके परिवार ने हौसला दिया तो उन्होंने तरक्की की उड़ान भर ली। डॉ. शकुंतला यूनिवर्सिटी से बीएड करने के बाद उनका चयन केंद्रीय विद्यालय में हो गया।