आगरालीक्स…(11 November 2021 Agra News) आगरा के बाजार फिर हुए गुलजार, अब मैरिज सीजन की रौनक. मैरिज होम्स और बैंडबाजे सभी फुल…इन आइटमों की जमकर खरीदारी
बाजारों में जबर्दस्त भीड़
बाजारों में इन दिनों खरीददारों की जबरदस्त भीड़ है। हाल ही में फेस्टिव सीजन निकला है। फेस्टिव सीजन में जबरदस्त खरीददारी हुई। अब मैरिज सीजन आ गया है। 14 नवम्बर रविवार को देवोत्थानी एकादशी के साथ मैरिज सीजन शुरू हो रहा है। मैरिज सीजन में इस बार कई बड़े सहालग है। यानी शादियों की धूम रहेगी। इन दिनों मैरिज सीजन की खरीददारी हो रही है। जिन घरों में आने वाले दिनों में शादियां होनी हैं उनके परिजन मैरीज के लिए सामान की खरीददारी में व्यस्त हैं।
शादी समारोहों की संख्या बढ़ी
इस बार का मैरिज सीजन पिछली बार के मैरिज सीजन से कहीं ज्यादा व्यस्त है। पिछले मैरिज सीजनों में कोरोना के प्रतिबंधों के चलते बहुत से लोगों ने शादी समारोह स्थगित कर दिये थे। अब चूंकि हालात सामान्य हैं तो वे लोग शादी समारोह आयोजित कर रहे हैं। इसलिये शादी समारोहों की संख्या बढ़ गयी है। सभी मैरिज होम तथा विवाह स्थल बुक हैं। बैंडबाजे वालों के यहां भी बुकिंग फुल है।
बाजारों में रौनक
मैरिज सीजन के चलते बाजारों में रौनक है। कपड़ा बाजार, बर्तन बाजार या फिर सराफा बाजार हर जगह खरीददारी चल रही है। कपड़ों, गहनों की जमकर खरीददारी हो रही है। इसके अलावा चूंकि विवाह समारोहों में बर्तन देने का चलन है, इसके चलते बर्तनों की दुकानों पर भी भीड़ लगी हुई है। दरवाजे से लेकर लेडीज संगीत तक उपहार में देने के लिए बर्तनों की जरूरत पड़ती है। इसके अलावा वर व वधु को गिफ्ट दिने के लिए सोने-चांदी के उपहारों से लेकर अन्य गिफ्ट आइटमों की खरीददारी हो रही है।
इन आइटमों की जमकर खरीदारी
कन्या पक्ष द्वारा वर पक्ष को दिए जाने वाले उपहारों फर्नीचर, फ्रिज, एसी, कार, स्कूटर-मोटरसाइकिल के लिए भी इन आइटमों की जमकर खरीददारी की जा रही है। बाजारों में हर तरफ बूम ही बूम है। छोटे से लेकर बड़े दुकानदार सभी व्यस्त हैं। यहां तक स्वागत व सजावट के लिए बड़े पैमान पर फूलों की बुकिंग भी की जा रही है।