Agra’s temperature reached 37.5 degrees Celsius on Sunday…know the weather forecast here…#agranews
आगरालीक्स…(10 October 2021 Agra News) आगरा में रविवार दोपहर को 38 डिग्री के करीब तापमान रहा है. सामान्य से तीन डिग्री अधिक है तापमान. जानिए आने वाले दिनों में कैसा रहेगा तापमान
37.5 डिग्री रहा आगरा का तापमान
अक्टूबर का दूसरा सप्ताह चल रहा है लेकिन आगरा में इस समय भी धूप का तेज बहुत अधिक है. सुबह से ही तेज धूप निकल आती है. 11 बजे के बाद तो धूप में निकलना ही अच्छा नहीं लगता है. काम और मजबूरी के कारण ही लोग दोपहर में बाहर निकलते हैं. अगर एक मिनट कहीं रुकना हुआ तो शरीर पसीना पसीना हो जाता है. शाम तक यही असर रहता है. रविवार को आगरा में रिकॉर्ड तापमान रहा. मौसम विभाग के अनुसार आगरा का अधिकतम तापमान रविवार को 37.5 डिग्री रहा जो कि सामान्य से तीन डिग्री अधिक था. वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से दो डिग्री अधिक 22.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि राहत की बात ये है कि रात का तापमान अब धीरे—धीरे घटने लगा है. दो दिन पहले तक न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा रहा था.
15 अक्टूबर से घटेगा तापमान
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगरा का तापमान 15 अक्टूबर से घटना शुरू हो जाएगा. इस दौरान रात और सुबह के समय हल्की ठंड का भी अहसास होगा. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 16 अक्टूबर को आगरा का अधिकतम तापमान 32 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 20 डिग्री तक पहुंच जाएगा.