Air Pollution Control Plan in Agra : Water spray in every two hour near Taj Mahal in agra #agra
आगरालीक्स ..आगरा में प्रदूषण की रोकथाम के लिए स्मॉग गन का इस्तेमाल। आगरा में इस जगह हर दो घंटे में पानी का छिड़काव, एक्शन प्लान तैयार।
आगरा में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। आगरा के साथ ही मथुरा, फिरोजाबाद में भी वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने वीडियो कांफ्रेंसिक से बैठक की।
धुंध में छिप रहा ताजमहल, हर दो घंटे में पानी का छिड़काव
धुंध की चादर में ताजमहल छिप रहा है, इससे पर्यटक ताजमहल का दीदार नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने ताजमहल के आस-पास वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए नगरायुक्त को कम से कम हर दो घंटे में पानी का छिड़काव करते रहने के निर्देश दिए हैं। सड़क किनारे एक दिन में तीन बार व्यापक रूप से पानी का छिड़काव किया जाए।
निर्माण कार्य हो रहें हैं तो स्मॉग गन का करें इस्तेमाल
नगर निगम और पीडब्ल्यूडी सहित सभी विभागों द्वारा जहां भी निर्माण कार्य किये जा रहे हैं उन्हें ढककर रखा जाए। निर्माण स्थल के आसपास धूल न उड़े उसके लिए टैंकर या स्मॉग गन से लगातार पानी का छिड़काव होता रहे। सभी बड़े व निजी जगहों पर भी निर्माण कार्य हो रहा है तो वहां भी पानी का छिड़काव किया जाए। जहां पर पेड़-पौधों की संख्या ज्यादा है उन पर वॉटर स्प्रे किया जाए। ज्यादा से ज्यादा मैकेनिकल सफाई कराई जाए। कहीं भी सी एन डी वेस्ट न फैला हो।
एक्यूआई पर रखें नजर
आगरा और मथुरा के नगरायुक्त को निर्देश दिए हैं कि आईसीसी के पर्यावरण सेंसर से एक्यूआई का एक्यूरेसी और इंटीग्रेटेड डेटा मिले। आवश्यकतानुसार आईटीएमएस स्टेशन की संख्या बढ़ाई जाए। जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि वे दिन में दो बार आईसीसी से मिलने वाले डेटा का विश्लेषण करें और प्रतिदिन उसमें सुधार किया जाए।