आगरालीक्स…(29 January 2022 Agra News) अखिलेश यादव बोले—यूपी की जनता तो बना चुकी है मन. भाजपा को असली सरप्राइज तो गुजरात से मिलेगा….जयंत के साथ मिलकर भाजपा को लिया निशाने पर….
गाजियाबाद में की संयुक्त बैठक
यूपी विधानसभा चुनावों का पहला चरण नजदीक है. ऐसे में राजनीतिक दलों ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. सभी राजनीतिक दल एक दूसरे पर तल्ख् टिप्पणियां भी कर रहे हैं और तंज भी कस रहे हैं. शनिवार को गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल की संयुक्त बैठक में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ने जमकर भाजपा पर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में तो जनता अपना मन समाजवादी पार्टी और रालोद के गठबंधन को लेकर बना चुकी है. यूपी में तो हमारी सरकार बनते ही भाजपा को झटका मिलेगा लेकिन असली सरप्राइज तो भाजपा को गुजरात से मिलने वाला है क्योंकि यूपी के बाद चुनाव वहां हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश से भाजपा का राजनीतिक पलायन तय है.
किसानों और युवाओं का भाजपा सरकार ने किया अपमान
संयुक्त बैठक में दोनों नेताओं ने लाल पोटली लेकर अन्न संकल्प लिया और कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों के साथ साथ युवाओं का भी अपमान किया है. अखिलेश यादव ने कहा कि इस सरकार में किसान आंदोलन के लिए विवश हुए. ये हमारे किसानेां का अपमानहै. वहीं जयंत चौधरी ने कहा कि युवाओं ने प्रदेश में रोजगार मांगा तो उन्हें लाठियां मिली हैं. उन्होंने कहा कि हिसका हिसाब जनता करने वाली है.