आगरालीक्स… आगरा रीजन में अक्षय कुमार ने मूवी ‘टॉयलट: एक प्रेम कथा के लिए शूटिंग शुरू की। यह मूवी घर में टॉयलेट न होने पर युवक और युवती के प्रेम की कहानी है, इसमें उम्र में 22 साल छोटी दम लगाके हईशा फेम भूमि पेडनेकर के साथ अक्षय कुमार रोमांस करते नजर आएंगे, इसमें हंसी मजाक होगा। साथ ही पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान से प्रेरित होकर अक्षय कुमार एक संदेश भी देंगे।
रविवार को मथुरा के नंदगांव में अक्षय कुमार ने टॉयलट: एक प्रेम कथा की शूटिंग शुरू की, वे बाइक से अपने घर पर पहुंचे, उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड लग गई। इससे पहले वे रविवार को फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार शनिवार को ही शूटिंग के लिए गोवर्धन पहुंच गए थे। अक्षय कुमार यहां आन्योर परिक्रमा मार्ग स्थित ब्रज वसुंधरा की गंगा कॉटेज में ठहरे हैं।
सजा नंदगांव, पहली बार हो रही शूटिंग
यह पहला मौका है। नंदगांव में कैमरा, लाइट और एक्शन के स्वर सुनते ही लोगों को जमवड़ा भी लगना शुरू हो गया। कस्बे में आधा दर्जन से अधिक स्थानों को शूटिंग के लिए चुना गया हैनंदगांव में फिल्म की शूटिंग के लिए एक सैकड़ा से अधिक लोगों का स्टाफ तैयारियों में लगा है। मायानगरी मुंबई की टीम शूटिंग के लिए चयनित कस्बे की पुरानी हवेलियों को आकर्षक लुक दिया जा रहा है। ग्रामीण परिवेश को दर्शाने के लिए शूटिंग स्थलों को और प्राकृतिक स्वरूप प्रदान किया गया है। शूटिंग से जुड़े लोगों की मानें तो ग्रामीण अंचल की प्रेम कहानी को लेकर फिल्मांकन होगा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले थे। उस समय प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम में सहयोग करने और जन-जागरूकता फैलाने को कहा था। इस मुलाकात के बाद अक्षय ने इस सामाजिक काम में योगदान पर काम करना शुरू कर दिया। फिल्म में स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है। खासकर ग्रामीण अंचल के लोगों को शौचालय का प्रयोग करने और स्वच्छता के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया जाएगा। इसी के आसपास फिल्म की कहानी घूमेगी।
Leave a comment