आगरालीक्स..सोने की ऊंची कीमतों के बावजूद आगरा सहित देश में अक्षय तृतीया पर सोने की मांग अच्छी रह सकती है। बाजार में आएगा बूम
14 फीसदी अधिक सोना बिकने की उम्मीद
निवेशकों की सकारात्मक धारणा और रिटर्न को देखते हुए इस अक्षय तृतीया पर पिछले साल की तुलना में करीब 14 फीसदी अधिक सोना बिकने की उम्मीद है।
आगरा में भी सोने की अच्छी खरीद की उम्मीद
संजय प्लेस एमजी रोड स्थित कक्कड़ ज्वैलर्स के संचालक मधुकर कक्कड़ का कहना है कि आगरा में भी अक्षय तृतीया पर अच्छी खऱीद होने की उम्मीद है, उनके शोरूम पर नई डिजायनों और रेंज के साथ सोने के आभूषण उपलब्ध हैं। साथ ही हीरे के आभूषणों की भी नई रेंज उपलब्ध है।
एक पखवाड़े से बड़ा उतार-चढ़ाव नहीः मेहरा
ऑल इंडिया जेम्स एंड जूलरी डोमेस्टिक काउंसिल के चेयरमैन संयम मेहरा ने बताया कि इस अक्षय तृतीया सोने की मांग बढ़ने की कई वजहें हैं। मसलन, देश की आर्थिक स्थिति मजबूत है। सोने की कीमतें अपने उच्च स्तर से थोड़ी नीचे आई हैं। पिछले 15 दिनों में बड़ा उतार-चढ़ाव नहीं दिखा है।
शुभ माना जाता है सोना खरीदना
उन्होंने कहा कि खास बात है कि अक्षय तृतीया पर भारतीय सोना खरीदना शुभ मानते हैं। इन कारकों को देखते हुए उम्मीद है कि इस बार देशभर में 25 टन तक सोना बिक सकता है। पिछली अक्षय तृतीया पर 22 टन सोना बिका था। अक्षय तृतीया का त्योहार 10 मई को मनाया जाएगा।