Aligarh News : Eight standard student jump from school building, died #aligarh
अलीगढ़लीक्स …स्कूल में पढ़ रहा छात्र छत की तरफ भागा और नीचे कूद गया, इलाज के दौरान मौत। स्कूल प्रबंधक सहित दो शिक्षिकाओं पर मुकदमा, हैरान करने वाला कारण आया सामने।
इंग्राहम स्कूल, बन्ना देवी सारसौल, अलीगढ़ में संजीव कुमार का बेटा मयंक कक्षा आठ का छात्र था। दूसरी मंजिल पर कक्षा आठ की पढ़ाई होती है, एक दिसंबर को मयंक स्कूल गया। वह अपनी कक्षा से भागता हुआ छत पर पहुंचा और नीचे कूद गया, उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। आईसीयू में 12 दिन भर्ती रहने के बाद मंगलवार 13 दिसंबर को मयंक की मौत हो गई।
ये कारण आया सामने, प्रबंधक सहित दो पर मुकदमा
मयंक के पिता संजीव कुमार ने आरोप लगाए हैं कि स्कूल में प्रतियोगिताएं चल रहीं थी, मयंक दौड़ में हिस्सा लेना चाहता था। मगर, शिक्षिका कुसुम और शिखा पाठक ने मायंक को दौड़ में शामिल नही होने दिया। इस मामले की शिकायत प्रबंधक एसएन सिंह से भी की थी, दौड़ में शामिल न होने पर मयंक ने दबाव में आकर दूसरी मंजिल से छलांग लगाई। इस मामले में संजीव कुमार की तहरीर पर प्रबंधक एसएन सिंह, शिक्षिका कुसुम और शिखा पाठक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
टॉपर था मयंक
मयंक के पिता संजीव कुमार का कहना है कि उनका बेटा टॉपर था लेकिन उसे प्रबंधक और शिक्षिकाओं ने खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल नही होने दिया। मयंक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।