अलीगढ़लीक्स….. आगरा विश्वविद्यालय से बने अलीगढ़ विश्वविद्यालय में एक दो नंबर से छात्रों के फेल होने पर वीसी पर फेंकी स्याही, एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ छात्रों ने वीसी की कुर्सी सड़क पर रख कर छात्रों ने जाम लगा दिया। ( Aligarh News : UG & PG student fail by 1 & 2 number throw ink on RMPSU VC Prof. Chandrashekar)
आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय (आरएमपीएसयू) बना है। शुक्रवार को विश्वविद्यालय से संबद्ध डीएस कॉलेज, टीकाराम कन्या महाविद्यालय, एसवी कॉलेज सहित विभिन्न महाविद्यालयों के करीब दो हजार से अधिक स्नातक और परास्नातक के छात्र विश्वविद्यालय पहुंचे, मूल्यांकन पर सवाल उठाते हुए एक और दो नंबर से छात्रों को फेल करने पर जमकर हंगामा किया। विश्वविद्यालय के मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर घुस गए।
वीसी पर स्याही फेंकी, कुर्सी सड़क पर रख दी
कुलपति प्रो. चंद्रशेखर के कार्यालय में छात्र पहुंच गए। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बिजली बंद करा दी, इससे आक्रोशित छात्रों ने स्याही फेंक दी, अभद्रता करने के साथ ही वीसी चोर है के नारे लगाए। चूड़ी भी फेंक दी। वीसी को करीब छह घंटे तक बंधक बनाकर रखा उनकी कुर्सी ले आए और सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।
छात्राओं की बिगड़ी तबीयत, परीक्षा समिति लेगी निर्णय
गर्मी में बिजली बंद कर देने से छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, कुलसचिव अजय कृष्ण यादव ने छात्रों के साथ वार्ता की, तीन दिन में परीक्षा समिति गठित कर निर्णय लेने का आश्वासन देकर शांत कराया।