Friday , 18 April 2025
Home agraleaks Aligarh will now be identified in the field of defense products, not locks
agraleaksटॉप न्यूज़बिगलीक्सयूपी न्यूज

Aligarh will now be identified in the field of defense products, not locks

आगरालीक्स(09th September 2021)… अलीगढ़ की पहचान अब तालों से नहीं रक्षा उत्पादों के क्षेत्र में भी होगी।

पीएम करेंगे शिलान्यास
अलीगढ़ की पहचान अब तालों से नहीं रक्षा उत्पादों के क्षेत्र में भी होगी। पीएम मोदी 14 सितंबर को डिफेंस कॉरिडोर का शिलान्यास करेंगे। पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

कामों में आएगी तेजी
अलीगढ़ में डिफेंस कॉरिडोर का निर्माण औद्योगिक विकास की राह में मील का पत्थर साबित होगा। प्रदेशमें अलीगढ़ ही ऐसा जिला है, जहां पर शुरूआत से कार्य तेजी से चल रहा है। शिलान्यास के बाद कार्यों को और रफ्तार मिलेगी। हार्डवेयर के साथ अलीगढ़ डिफेंस उत्पादों को बनाने में महारथ हासिल करेगा। अलीगढ़ डिफेंस कॉरिडोर में रक्षा उपकरण के निर्माण से और मजबूती आएगी।

वर्ष 2018 में किया था लोकार्पण
अगस्त 2018 में डिफेंस कॉरिडोर की परियोजनों का लोकार्पण किया था। तत्कालीन रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई देशों के राजदूत कार्यक्रम में शामिल हुए थे। साढ़े तीन में सालों में अलीगढ़ में सबसे तेजी से काम हुआ और स्थित शिलान्यास तक पहुंच गई है। प्रधानमंत्री ने 2018 में डिफेंस कॉरिडोर की सौगात उत्तर प्रदेश को दी थी, जिसके लिए उन्होंने 6 नोड तय किए थे।

डेढ़ हजार करोड़ रुपये का निवेश
अलीगढ़-आगरा-कानपुर-लखनऊ-झांसी और चित्रकूट। अलीगढ़ नोड में लगभग 200 एकड़ भूमि डिफेंस कॉरिडोर के लिए यहां पर उद्यमियों एवं निवेशकों के लिए आरक्षित की है। 19 उद्यमियों एवं निवेशकों द्वारा लगभग 1500 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। उद्यमियों एवं निवेशकों को भूमि आवंटन की कार्यवाही के लिए यहां पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा।
पीएम के लिए जमीन से लेकर आसमान तक रहेगा सुरक्षा घेरा

जमीन से लेकर आसमान तक निगरानी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोधा में होने वाले कार्यक्रम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। कार्यक्रम के दौरान जमीन से लेकर आसमान तक निगरानी रखी जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर श्वान दस्ता तैनात रहेगा, जो विस्फोटक सामग्री का पता लगाने में सक्षम होगा। इसके अलावा, ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जाएगी। प्रधानमंत्री के मंच के नजदीक स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप का घेरा होगा। फिर कमांडो यूनिट तैनात होगी। इसके बाद स्थानीय पुलिस बल और पैरा मिलिट्री फोर्स आयोजन स्थल के आसपास मुस्तैद रहेगा।

आगरा और अलीगढ़ मंडल का फोर्स होगा तैनात
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी प्रधानमंत्री की सुरक्षा में शामिल अधिकारियों के संपर्क में हैं। उनके साथ मिलकर सुरक्षा घेरे के संबंध में योजना तय की जा रही है। पुलिस विभाग की ओर से अब तक जो संकेत मिले हैं, उसके मुताबिक प्रधानमंत्री की सुरक्षा में एडीजी पीएसी सुरक्षा, 10 आईपीएस अधिकारी, 20 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 50 क्षेत्राधिकारी, 100 निरीक्षक, 500 उप निरीक्षक, 1000 सिपाही सुरक्षा में तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा, पांच कंपनी पीएसी, तीन कंपनी पैरा मिलिट्री को भी तैनात किया जाएगा। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, अलीगढ़ और मंडल के जिलों से भी पुलिस फोर्स को अलीगढ़ बुलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में जमीन से लेकर आसमान तक पूरी तरह निगरानी रखी जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर श्वान दस्ता तैनात रहेगा, जो विस्फोटक सामग्री का पता लगाने में सक्षम होगा। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल के ऊपर ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। मॉनीटरिंग कंट्रोल रूम से की जाएगी।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Deputy CM & other Minister in Agra today, Former CM Akhilesh Yadav tomorrow in Agra#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में आज डिप्टी सीएम सहित कई मंत्री...

बिगलीक्स

Agra News : Teacher send obscene massage to woman#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में शिक्षक ने युवती को भेजे अश्लील...

बिगलीक्स

Agra News : Child vaccination available in Health Center#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में अपने बच्चों को कहां लगवा सकते...

बिगलीक्स

Agra News : Bhawana estate Mall shopkeepers opposes liquor shop#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में भावना एस्टेट मॉल में शराब की दुकान...

error: Content is protected !!