Aligarh’s Rinku Singh’s dream of wearing Indian cricket team’s blue jersey fulfilled, emotional after seeing his jersey number
आगरालीक्स… अलीगढ़ के रिंकू सिंह का भारतीय क्रिकेट टीम की ब्लू जर्सी पहनने का सपना पूरा। रिंकू सिंह कर सकते हैं आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू?। जर्सी का नंबर मिला है…
भारत-आयरलैंड के खिलाफ मैच के लिए चुना गया है

भारत और आयरलैंड के बीच पहला टी20 मैच आज शाम खेला जाएगा। रिंकू सिंह को जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में आयरलैंड गई टीम में चुना गया है। इस बीच मैच से पहले रिंकू ने अपने ऊपर चल रहे तनाव का खुलासा किया है।
क्रिकेट से ज्यादा तनावपूर्ण इंटरव्यू
बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा रिंकू सिंह से सवाल पूछते नजर आ रहे हैं। रिंकू ने कहा- अंग्रेजी बोलने में दिक्कत होती है। क्रिकेट से ज्यादा तनावपूर्ण इंटरव्यू होते हैं।
रिंकू सिंह की जर्सी का नंबर 35
खास बात यह है कि जब वह होटल के कमरे में गए तो टीम इंडिया की जर्सी देखकर भावुक हो गए रिंकू सिंह की जर्सी पर 35 नंबर और नाम लिखा हुआ है।
मां को सुनाई सबसे पहले खुशखबरी
रिंकू को टीम में चयन के बारे में नोएडा में अभ्यास के दौरान पता चला। इसके बाद उन्होंने अपनी मां को फोन किया और यह खुशखबरी सुनाई।