Banke Bhihari Temple Vrindavan News : Darshan in Gold Carousel Hindola on Hariyali Teej, New arrangement for entry #Vrindavan
आगरालीक्स …..ठाकुर बांके बिहारी जी हरियाली तीज पर शनिवार को स्वर्ण हिंडोले में दर्शन देंगे, दर्शन का समय चार घंटे बढ़ाया गया, 160 सुरक्षा कर्मी तैनात, आरती का समय और प्रवेश और निकासी की व्यवस्था बदली। जानें।

हरियाली तीज पर ठाकुर बांके बिहारी जी स्वर्ण हिंडोले में दर्शन देंगे, ठाकुर बांके बिहारी जी के दर्शन का समय सुबह और शाम को दो दो घंटे बढ़ाया गया है। मंदिर के सह प्रबंधक उमेश सारस्वत का कहना है कि ठाकुर बिहारी जी सुबह 7.45 बजे से गर्भगृह से बाहर स्वर्ण हिंडोले में दोपहर दो बजे तक दर्शन देंगे, इसके बाद पांच बजे से रात 11 बजे तक ठाकुर बांके बिहारी जी के स्वर्ण हिंडोले में भक्त दर्शन कर सकेंगे। इस तरह सुबह और शाम को दर्शन के समय में दो दो घंटे बढ़ाए गए हैं।
आरती का समय भी बदला
इसके साथ ही आरती का समय भी बदल गया है। सुबह की सेवा में सेवायत सुबह छह बजे निज मंदिर में प्रवेश करेंगे, सुबह 7.45 बजे से ठाकुर बिहारी जी स्वर्ण हिंडोले में दर्शन देंगे। श्रंगार आती सुबह 7.55 बजे होगी, राजभोग सेवा सुबह आठ बजे, आरती मध्यान्ह 1.55 बजे और दो बजे होगी। इसके बाद पट बंद हो जाएंगे। शाम को मंदिर के पट पांच बजे खुलेंगे। शयन आरती रात 10.55 बजे होगी और रात 11 बजे पट बंद हो जाएंगे।
इस तरह मिलेगा प्रवेश
मंदिर में प्रवेश और निकासी की व्यवस्था वन वे की गई है। परिक्रमा मार्ग जुगल घाट की ओर से आने वाले भक्तों को मंदिर के द्वारा दो से प्रवेश दिया जाएगा, ये दर्शन करने के बाद द्वार संख्या एक से बाहर निकलेंगे। विद्यापीठ चौराहा हरिनिकुंज चौराहा से आने वाले भक्तों को मंदिर के द्वार संख्या तीन से प्रवेश दिया जाएगा, दर्शन करने के बाद द्वारा नंबर चार से स्नेहबिहारी मंदिर से दुसायत मोहल्ला की तरफ पहुंचेंगे।