Election result 2023 live: Congress lead in MP, Counting start
Agra news: Due to B.Ed entrance exam, people faced trouble due to jam on MG road, it was difficult for people to get out
आगरालीक्स… शहर की लाइफ लाइन एमजी रोड पर आज बीएड प्रवेश परीक्षा के कारण जाम से बुरा हाल। आगरा कॉलेज के समीप सबसे ज्यादा हुई परेशानी।
आगरा कॉलेज परीक्षा केंद्र पर सबसे ज्यादा परेशानी

बीएड की आज प्रवेश परीक्षा के लिए आगरा कॉलेज परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा के कारण एमजी रोड पर आज सुबह से परीक्षार्थियों के साथ उनके परिजनों के आने के कारण जाम की स्थिति बनी रही।
सुबह से ही आसपास के क्षेत्र में लगा लोगों का जमावड़ा
लोग सुबह से कालेज के बाहर और नागरी प्रचारिणी में डेरा जमाए बैठे रहे। दोपहर के समय परीक्षा छूटने पर हालात और बिगड़ गए लोगों को निकलने तक की जगह नहीं मिली। एसएन अस्पताल आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों को भी परेशानी उठानी पड़ी। एंबुलेंस चालक भी इस दौरान परेशान होते रहे।