आगरालीक्स…. आगरा में कड़ाके की सर्दी को देखते हुए सभी बोर्ड के स्कूलों के लिए डीएम ने जारी किए आदेश।
आगरा में सुबह के तापमान में गिरावट आ रही है, कड़ाके की सर्दी में लोग ठिठुर रहे हैं। इसे देखते हुए डीएम भानु चंद्र गोस्वामी के निर्देश पर सख्त आदेश जारी किए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि राजकीय परिषदीय, अशासकीय, सहायता प्राप्त माध्यमिक एवं बेसिक विद्यालय और सभी बोर्ड के स्कूल कल यानी 23 दिसंबर से सुबह नौ बजे से खुलेंगे।
सुबह नौ बजे से पहले स्कूल खोलने पर कार्रवाई
सर्दी को देखते हुए सभी बोर्ड के स्कूल सुबह नौ बजे से खुलेंगे। इससे पहले स्कूल खोलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अभी कान्वेंट और मिशनरी स्कूल सुबह आठ बजे खुल रहे हैं।