आगरालीक्स… आगरा आ रही ट्रेन में प्रसव पीडा से कराहती गर्भवती की डाॅक्टर से वीडियो काॅल कर लैब टेक्नीशियन ने कराई डिलीवरी, थ्री इडियट मूवी के रेंचो का आइडिया कर गया काम…
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को संपर्क का्रंति दिल्ली से चली, रात को फरीदाबाद स्टेशन पर पहुंची, यहां बी 3 कोच में दमोह जा रही गर्भवती महिला को प्रसव पीडा होने लगी। उसी कोच में उत्तर रेलवे मंडल अस्पताल, दिल्ली में लैब टेक्नीशियन सुनील प्रजापति भी यात्रा कर रहे थे, उन्हें पता चला कि गर्भवती महिला को प्रसव पीडा हो रही है तो वे पहुंच गए। गर्भवती महिला के भाई ने बताया कि डाॅक्टर ने डिलीवरी की तिथि 20 जनवरी दी थी, ट्रेन में ही प्रसव पीडा होने लगी।
थ्री इडिएट का आइडिया कर गया काम
सुनील प्रजापति ने थ्री इडिएट मूवी में जिस तरह से रेंचों ने डिलीवरी कराई, उसी आइडिया का इस्तेमाल किया। रेलवे अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ सुपर्णा सेन से फोन पर बात की, उन्होंने वीडियो काॅल करने के लिए लिए कहा, वीडियो काॅल के माध्यम से डाॅक्टर सुपर्णा सेन ने निर्देश दिए और लैब टेक्नीशियन सुनील प्रजापति सागर ने दौडती ट्रेन में डिलीवरी कराई, डिलीवरी होने के बाद नवजात का गर्भनाल काटने के लिए डाॅक्टर के निर्देश पर ट्रेन के सहयात्रियों की मदद से ब्लेड और धागे का इंतजाम किया।
मथुरा पर रुकवाई ट्रेन, कराया भर्ती
संपर्क क्रांति का मथुरा में स्टापेज नहीं है, ट्रेन में डिलीवरी कराने के बाद लैब टेक्नीशियन ने रेलवे अधिकारियों से संपर्क किया, ट्रेन को मथुरा स्टेशन पर रोका गया, मथुरा के रेलवे अस्पताल में नवजात और प्रसूता को भर्ती करा दिया गया, दोनों पूरी तरह से स्वस्थ्य हैंे।