आगरालीक्स …आगरा से यूपी के दवा कारोबारियों ने उठाई मांग, दवाओं की आॅनलाइन बिक्री पर लगे रोक, आप भी पढे, दवा कारोबारियों का क्या है तर्क। सोमवार शाम फतेहाबाद रोड स्थित होटल रॉयल रीजेंट में ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट उत्तर प्रदेश की नवगठित कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए प्रदेश महामंत्री सुधीर अग्रवाल आजमगढ़ ने प्रदेश के 25 जिलों से पधारे दवा व्यापारियों व संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऑनलाइन माध्यम से घर.घर में नशीली दवाएं आसानी से पहुंच रही हैं। दवाओं की ऑनलाइन बिक्री समाज व राष्ट्र के लिए घातक है। सरकार को इस पर तुरंत प्रतिबंध लगाना
उन्होंने कहा कि ऑनलाइन दवा खरीदने के बाद जब इलाज के बाद घर में दवा बच जाती हैं तो ग्राहक दवा वापस नहीं कर पाता। इससे ग्राहक का नुकसान होता है। समारोह में प्रदेश अध्यक्ष दिवाकर सिंह ;जौनपुरद्ध ने कहा कि दवा व्यापारियों को अपने लाइसेंस बनवाने और उनके नवीनीकरण कराने में पोर्टल पर तकनीकी समस्या लगातार आ रही है। सरकार को इसे जल्दी से जल्दी दूर करना चाहिए। प्रदेश कोषाध्यक्ष के लिए आगरा के महेश अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की। आगरा फार्मा एसोसिएशन के अध्यक्ष ओम प्रकाश ;ओमी भाईद्धए महामंत्री महेश अग्रवाल और कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता द्वारा कार्यकारिणी का स्वागत किया गया। हरी चंद बंसलए उपाध्यक्ष हरीमोहन गुप्ताए संगठन मंत्री अभिषेक अग्रवालए संरक्षक रमेश चंद गुप्ताए चेयरमैन अनूप बंसलए सह कोषाध्यक्ष हरिओम सिंघलए मीडिया प्रभारी पुनीत कालराए जनसंपर्क अधिकारी सुनील गुप्ताए कार्यकारिणी सदस्य जगदीश राठीए मनोज गुप्ताए महेश नारायणीए सुंदर लाल चेतवानीए प्रवीण गुप्ताए कमल किशोरए राजीव कुलश्रेष्ठए दीपक आतवानी आदि शामिल रहे।