आगरालीक्स…आगरा में रविवार को साप्ताहिक बंदी. सभी बाजार व आफिसर रविवार को रहेंगे बंद. बंदी को लेकर डीएम ने व्यापारियों से साझा किए दिशा—निर्देश
शासन से जारी हुए आदेश
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोविड 19 के व्यापक होते प्रसार को रोकने के लिए हर दिन जरूरी गाइडलाइंस जारी की जा रही हैं. शुक्रवार को भी शासन द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में रविवार को साप्ताहिक बंदी का आदेश दिया गया है. इसके तहत हर रविवार को शहरी और ग्रामीण इलाकों में बाजार, हाट, व्यावसायिक प्रतिष्ठान और कार्यालय बंद रहेंगे. रविवार को केवल सैनिटाइजेशन स्वच्छता एवं फॉगिंग का विशेष अभियान संचालित किया जाएगा.
डीएम ने व्यापारियों के साथ की मीटिंग
शासन से आदेश के बाद आगरा के जिलाधिकारी पीएन सिंह ने आगरा के सभी व्यापारियों के साथ एक जरूरी मीटिंग की और रविवार को साप्ताहिक बंदी के लिए कहा. इस पर सभी व्यापारियों ने सहमति जताई. डीएम ने कहा कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए व्यापारियों का साथ बहुत जरूरी है. लोगों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो. इसके अलावा कालाबाजारी होने पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं. आगरा व्यापार मंडल के टीएन अग्रवाल ने बताया कि व्यापारी पूरी तरह से प्रशासन के साथ है. सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान अब रविवार को ही बंद रहेंगे. इसके अलावा जो भी दुकानदार कालाबाजारी करते हुए पाया जाएगा तो उसका साथ आगरा व्यापार मंडल बिल्कुल नहीं देगा.
मास्क न पहनने पर होगी कार्रवाई
डीएम ने बैठक में कहा कि दुकानदारों को अपनी दुकान में मास्क पहनकर बैठना होगा. इसके अलावा दुकान में काम करने वाले सभी कर्मचारी भी मास्क पहनेंगे. अगर कोई भी दुकानदार मास्क नहीं पहनता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. कार्रवाई के तहत 48 घंटे तक दुकान बंद कराई जाएगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर कोई ग्राहक भी बिना मास्क के आता है तो दुकानदार को ही उसे मास्क उपलब्ध कराना होगा. इसकी जिम्मेदारी भी दुकानदार की ही होगी. व्यापारियों ने डीएम के साथ जरूरी दिशा निर्देशों का पालन करने को कहा.