नईदिल्लीलीक्स (11th October 2021)…सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोलिंग के बाद अमिताभ बच्चन ने पान मसाला का एड छोड़ा. फीस लौटाई. वजह जानकार आप हो जाएंगे हैरान.
सोशल मीडिया पर किया गया ट्रोल
सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोलिंग के बाद फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन ने कमला पसंद पान मसाले का विज्ञापन छोड़ दिया है। उन्होंने इस विज्ञापन के लिए मिली फीस भी वापस कर दी है। अमिताभ ने विज्ञापन से हटने की वजह बताते हुए कहा कि वह ऐसा इसीलिए कर रहे हैं, ताकि नई पीढ़ी को पान मसाला के सेवन के लिए मोटीवेशन न मिले।

हरेक ने किया था विरोध
बता दें कि अमिताभ बच्चन ने कमला पसंद नामक पान मसाला का विज्ञापन किया था। जिसके बाद कई लोगों ने इस पर आपत्ति जताई थी। लोगों का मानना था कि देश के सबसे वरिष्ठ फिल्म कलाकार होने के नाते अमिताभ को ऐसे विज्ञापन नहीं करने चाहिए थे। राष्ट्रीय तंबाकू रोधी संगठन ने भी अमिताभ बच्चन से प्रार्थना की थी कि वह इस विज्ञापन से अपना नाम वापस ले लें।
फैंस भी गुस्से में
अमिताभ के कुछ फैंस गुस्से में थे और इस विज्ञापन को लेकर उन्होंने अपना विरोध जताया था। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था, अगर किसी संस्था को इससे फायदा हो रहा है तो फिर हमें ऐसा नहीं सोचना चाहिए कि हम ये क्यों कर रहे हैं। जैसे हम लोगों की इंडस्ट्री चलती है, वैसे ही उन लोगों की इंडस्ट्री भी चलती है। आपको ऐसा लगता है कि मुझे ये नहीं करना चाहिए लेकिन मुझे इसके लिए फीस मिली है।