एंटरटेनमेंटलीक्स…अमिताब बच्चन ने पान मसाला कंपनी को अपने टीवी कॉमर्शियल एड के प्रसारण को रोकने के लिए लीगल नोटिस भेजा. जानिए पूरा मामला
करोड़ो फैंस को अपना बनाया
बॉलीवुड के महानायक अमिताब बच्चन जिन्होने अपनी ऐक्टिंग और अपनी अवाज से करोड़ो फैंस को अपना बनाया है. अमिताब बच्चन उन पर्सनेलेटीज में से है की वह जिस चीच के बारे में कह दे लोग उस चीच के मुरीद हो जाते है और उनको पूरा प्यार और सपोर्ट करते है. अमिताब बच्चन पिछले कई सालों से बहुत सारे ऐडस में नजर आते है जो की अलग अलग प्रोडक्टस के होते है. हाल ही में बिग बी ने 11 अक्टूबर को अपने 79वें जन्मदिन के मौके पर एक पान मसाला कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने का अनाउंसमेंट किया था. पर इसके बाद भी उनका लगातार एड का प्रसारण किया जा रहा है.जिसके बाद बिग बी ने इसी मसाला कंपनी को लिगल नोटिस भेजा और प्रसारण रोकने को कहा है.
एड को लेकर हुए थे ट्रोल
अमिताभ बच्च्न के करोेड़ो फैंस है और उनको एक पान मसाला की ऐड करते हुए देखना लोगों को जरा भी पसंद नहीं आता है. बिग बी कमला पसंद नाम की मसाला कंपनी का प्रमोशन करते थे जिसको देख उनके फैन्स भड़के हुए थे और बिग बी काफी ट्रोल भी हुए थे, एड के चलते वह विवादों से घिर गए थे. बताया जा रहा है की जब अमिताब बच्चन इस कान्ट्रेक्ट को साईन कर रहे थे तब उन्हे यह नही पता था एक सरोगेट एडवर्टाइजमेंट है. इन सब के चलते बिग बी ने इस कंपनी से अपने जन्मदिन पर कॉन्ट्रेक्ट खत्म कर दिया था और कंपनी को इसके पैसे भी लौटा दिए थे.
कंपनी को भेजा लीगल नोटिस
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार अमिताभ बच्चन के ऑफिस से जानकारी मिली है कि उन्होंने कमला पसंद कंपनी को अपने टीवी कॉमर्शियल एड के प्रसारण को रोकने के लिए लीगल नोटिस भेजा है. अमिताब ने 11 अक्टूबर को इस कंपनी के एड का कॉन्ट्रेक्ट खत्म कर दिया था पर अभी भी यह कंपनी इसको नजरअंदाज करते हुए टीवी कॉमर्शियल को प्रसारित कर रही है.