Good News: Historic moment, successful landing of the first aircraft
Anant and Radhika’s pre-wedding functions: Ram Charan’s makeup artist also angry over Shahrukh’s controversial statement
मुंबईलीक्स… अनंत अंबानी और राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन्स में शाहरुख खान के दक्षिण भारतीय एक्टर रामचरण पर विवादित बयान पर फैंस में गुस्सा।
बॉलीवुड, हॉलीवुड के सितारों ने की थी शिरकत
अनंत अंबानी और राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन्स में बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत दुनियाभर के सितारे शामिल हुए। रिहाना ने अपने कॉन्सर्ट से खूब मनोरंजन किया। दूसरे दिन सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान ने एक साथ डांस परफॉर्मेंस दी। उन्होंने ऑस्कर विनिंग सॉन्ग नाटू-नाटू पर डांस किया।
नाटू-नाटू गाने पर तीनों खान संग नाचे थे रामचरण
इतना ही नहीं, नाटू-नाटू गाने पर तीनों के इस परफॉर्मेंस को यादगार बनाने के लिए रामचरण ने भी सलमान, शाहरुख और आमिर के साथ मिलकर डांस किया। शाहरुख ने खुद रामचरण को स्टेज पर आने के लिए इनवाइट किया। चारों ने अपने डांस से अनंत और राधिका के फंक्शन में चार चांद लगा दिए।
शाहरुख ने इस तरह से उड़ाया था मजाक
इस दौरान शाहरुख खान का एक विवादित कमेंट चर्चा में है। दरअसल, शाहरुक ने रामचरण को इनवाइट करते हुए कहा था- इडली वड़ा रामचरण कहां है तू। शाहरुख के इस बयान पर फैंस जमकर भड़के हैं। रामचरण की मेकअप आर्टिस्ट जेबा हसीन भी नाराज हो गई हैं। उन्होंने इस पर नाराजगी जताई है।