आगरालीक्स… आगरा के युवा रणबीर का ‘एनिमल’ अवतार देखने के लिए एक्साइटेड है, आगरा में कल नौ सिनेमाघरों में होगी रिलीज, पहले दिन रिकाॅर्ड बुकिंग, 75 मिलियन बार देखा गया इंटेंस ट्रेलर.
आगरा में टीजर-ट्रेलर, गानों से पूरा माहौल सेट है। रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल शुक्रवार यानि कल रिलीज होगी। लोग रणबीर कपूर के इस एनिमल अवतार को देखने के लिए कितने एक्साइटेड हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पहले दिन ही रिकाॅर्ड बुकिंग है। फिल्म श्री और ओमेक्स समेत कुल आगरा के कुल नौ सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है और अधिकांश शो हाउसफुल हो सकते हैं। आॅनलाइन बुकिंग से ही सीटें लगभग फुल हो चुकी हैं।
एनिमल का ट्रेलर तीन मिनट से ज्यादा टाइम ड्यूरेशन का है और काफी इंप्रेसिव है। युवाओं का कहना है कि रणबीर कपूर ने एनिमल के लिए भी जान लगा दी है। उनके धांसू और खूंखार लुक को देखने के लिए ही ब्रेसब्री से इंतजार है। रणबीर के फैंस की मानें तो यही वो रणबीर हैं जिनका वे लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। ट्रेलर से ही पता लगता है कि फिल्म में रणबीर ने बहुत ही शानदार अभिनय किया है।
ट्रेलर का पहला सीन ही इंप्रेसिव है और गुजरते वक्त के साथ यह पकड़ का और मजबूत करता जाता है। ट्रेलर में बाप-बेटे यानि अनिल कपूर और रणबीर कपूर के डायनेमिक को काफी अजीब लेकिन दिलचस्प तरीके से दिखाया गया है। वहीं रणबीर और रश्मिका मंदाना की लव स्टोरी की भी झलक मिलती है। वहीं बाॅबी देओल की एंट्री ट्रेलर में सबसे कम और आखिर में है जबकि यह सबसे ज्यादा ध्यान खींचती है।