ताइक्वांडो
जूनियर बालक और बालिका वर्ग में ताइक्वांडो प्रतियोगिता आल सेंट स्कूल में हुई। बालक वर्ग के 21-23 किलो भारवर्ग में गायत्री पब्लिक स्कूल के वरुन सरिया, 23-25 किलो में निश्चल सिंह, 25-27 किलोग्राम में तुषार गोला प्रथम रहे। 27-29 किग्रा में शिवालिक पब्लिक स्कूल के मानवेंद्र सिंह, 29-32 किग्रा में सेंट मार्क्स स्कूल के आशीष बघेल पहले स्थान पर रहे। बालिका वर्ग के 16-18 किग्रा में हिलमैन की प्रार्थना, 18-20 किग्रा में शिवालिक कैंब्रिज की अनुष्का कुमारी, 20-22 किग्रा में भारतीय विद्यापीठ की कृष्णा तोमर, 22-24 किलोग्राम में गायत्री पब्लिक की तमन्ना शर्मा, 24-26 किलोग्राम भारवर्ग में एसएस पब्लिक स्कूल की केतना गुप्ता प्रथम रहे।
वॉलीबाल
आगरा पब्लिक स्कूल में हुई वॉलीबाल प्रतियोगिता में पहले दिन टीम ‘अ’ में शामिल कर्नल ब्राइटलैंड, सेंट आगरा पब्लिक स्कूल, हिलमैन पब्लिक स्कूल, आगरा पब्लिक स्कूल, सेंट एंड्रूज स्कूल, शिवालिक कैंब्रिज कालेज, शिवालिक पब्लिक स्कूल, बाल मुकुंद रामचंद्र बाजारी स्कूल, भारतीय विद्या मंदिर, सेंट स्टीफंस, प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल विजयी रहे। टीम ‘बी’ में जॉन मिल्टन स्कूल, सेंट स्टीफंस, प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल ने बाजी मारी। सेमीफाइनल और फाइनल रविवार को होंगे।
एकल गायन
यह प्रतियोगिता कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग में सेंट कॉनरेड्स इंटर कालेज में हुई। कनिष्ठ वर्ग में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान क्रमश: जीडी गोयंका स्कूल की सुहानी ससाम, सेंट न्यू स्टीफंस स्कूल की पूर्णिमा सिंह और सेंट एंड्रूज पब्लिक स्कूल के ध्रुव कुलश्रेष्ठ को मिला। वहीं वरिष्ठ वर्ग में जीडी गोयंका के अपूर्व सिंह प्रथम, शिवालिक कैंब्रिज कालेज के अमित गहन द्वितीय और गायत्री पब्लिक स्कूल के हर्ष शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। निर्णायकों में राशि गोयल, रिचर्ड आदि रहे।
फैंसी ड्रेस
वरिष्ठ वर्ग में होली पब्लिक स्कूल में हुई फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में पहला स्थान सीएफ एंड्रूज की अहिंसा अग्रवाल, दूसरा स्थान सेंट एंड्रूज पब्लिक स्कूल, कर्मयोगी की दीक्षा सोलंकी, तीसरा स्थान शिवालिक कैंब्रिज स्कूल की आकांक्षा यादव को मिला। निर्णायक मंडल में नीतू तिवारी उमाशंकर मिश्र, उमेश अमल रहे।
हिंदी वाद-विवाद
वरिष्ठ वर्ग में हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता डा. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल में हुई। गायत्री पब्लिक स्कूल की प्रियांशी सिंह, कोमल त्यागी को पहला स्थान, शिवालिक कैंब्रिज कालेज की अनन्या लवानियां-अंशुल शर्मा को दूसरा और प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल की पलोमी गुप्ता-साविका प्रसाद को तीसरा स्थान मिला। गायत्री पब्लिक के दोनों विद्यार्थियों को सर्वश्रेष्ठ वक्ता घोषित किया गया। निर्णायक मंडल में डा. नीलम भटनागर, डा. मधुरिमा शर्मा, विनय पत्सारिया रहे।सोसिएशन ऑफ प्रोग्रेसिव स्कूल्स ऑफ आगरा की सांस्कृतिक व खेलकूद प्रतियोगिताएं शनिवार को शुरू हो गई। खिलाड़ियों ने प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने स्कूलों का मान बढ़ाया। फैंसी ड्रेस, एकल गायन, वाद-विवाद समेत अन्य प्रतियोगिताएं भी हुई। आगरा पब्लिक स्कूल में वॉलीबाल अरतौनी स्थित स्कूल परिसर में आयोजित वॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल के चेयरमैन महेश शर्मा ने किया। टीम-ए में कर्.
Leave a comment