Agra News: Seminar on “Human Rights: Challenges and Solutions” held
Another sad incident: Woman jumped into Yamuna with her three daughters. Death of all three daughters…#agranews
आगरालीक्स…एक और दुखद घटना. अपनी तीन बेटियों को लेकर यमुना में कूदी महिला. 8 साल, 6 साल और 3 साल की तीनों बेटियों की मौत
आगरा सहित आसपास के जिलों में पिछले कुछ दिनों से दर्दनाक घटनाएं सामने आ रही हैं. एक दिन पहले लॉयर्स कॉलोनी में जहां एक पिता ने अपने 12 साल के बेटे और अपनी मां की हत्या करने के बाद सुसाइड कर लिया तो वहीं आज मथुरा में एक महिला अपनी तीन छोटी बच्चियों को लेकर यमुना में कूद गई. तीनों बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि महिला की हालत गंभीर बनी हुई है.
जानिए क्या है मामला
घटना डैम्पियर नगर की है. यहां हरिओम अपनी पत्नी और तीन बेटियों के साथ रहते हैं. आज शाम करीब साढ़े सात बजे हरिओम की पत्नी पूनम अपनी तीन बेटियां 8 साल की अंशिका, छह साल की वंशिका और तीन साल की चारू को लेकर रेलवे यमुना पुल पर पहुंच गई. यहां महिला अपनी तीन बेटियों को लेकर यमुना में कूद गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत गोताखोरों की मदद से तलाश की. गोताखोरों ने चारों को बाहर निकाल लिया लेकिन तीनों मासूम बेटियों की मौत हो गई जबकि मां की हालत गंभीर है. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस इस मामले में महिला के पति हरिओम से पूछताछ कर रही है.