The first test match of the India-Australia series will start
Another success of ISRO: Launch vehicle Pushpak successfully landed for the third time in a row
नईदिल्लीलीक्स… इसरो ने पुन: उपयोग में लाये जा सकने वाले प्रक्षेपण यान (आरएलवी) पुष्पक की लगातार तीसरी बार सफल लैंडिंग करायी।
अंतरिक्ष यान को तेज हवाओं के बीच उतारने का अभ्यास
इसरो के अनुसार पुष्पक ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में आरएलवी की लैंडिंग कराने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। इस मिशन में अंतरिक्ष से लौटने वाले यान को तेज हवाओं के बीच उतारने का अभ्यास किया गया, जिससे अंतरिक्ष एजेंसी की आरएलवी के विकास के लिए आवश्यक अहम प्रौद्योगिकियों को हासिल करने में विशेषज्ञता को बल मिला है।