आगरालीक्स… गर्भधारण के बाद कैसे रहा जाए, जिससे गर्भवती महिला के साथ गर्भस्थ शिशु भी स्वस्थ्य रहे, इसके लिए आगरा के डॉ कमलेश टंडन हॉस्पिटल एंड टेस्ट टयूब बेबी सेंटर में रविवार को एंटीनेटल क्लासेज आयोजित की गई।
प्रहास की निदेशक डॉ रश्मि बाबा ने गर्भवती महिलाओं को एंटीनेटल एक्सरसाइज कराई, उन्हें बताया कि गर्भधारण के साथ ही महिलाएं आराम करने लग जाती हैं। जबकि उन्हें काम करता रहना चाहिए, जिससे प्रसव के दौरान समस्या न आए और प्रसाव के बाद मोटापा न हो। डॉ कमलेश टंडन और डॉ वैशाली टंडन ने गर्भवती महिलाओं के सवालों के जवाब दिए, गर्भधारण के बाद क्या सावधानी रखनी चाहिए, किस तरह की एक्सरसाइज कर सकते हैं, खान पान कैसा हो, इन सवालों के जवाब दिए।
Leave a comment