Thursday , 27 March 2025
Home हेल्थ Anti Obesity Day 2016 : Every 5th child of convent school is obese in Agra
हेल्थ

Anti Obesity Day 2016 : Every 5th child of convent school is obese in Agra

आगरालीक्स....आगरा के कान्वेंट स्कूलों में हर पांचवां बच्चा मोटापे का शिकार है। यह चाइल्ड हुड आॅबेसिटी घातक हो सकती है। शुक्रवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आईएमए आगरा ने प्रोग्रेसिव स्कूल्स आॅफ आगरा अप्सा के साथ मिलकर 26 नवंबर को मनाए जाने वाले एंटी आॅबेसिटी डे के उपलब्ध में बच्चों मो मोटापे से बचने के टिप्स दिए।

डॉक्टरों ने बताया कि बदलती जीवनशैली में स्क्रीन सबसे बडी समस्या है, यह मोबाइल, टीबी और लैपटॉप की स्क्रीन हो सकती है, एक घंटे से ज्यादा स्क्रीन के सामने नहीं बैठना चाहिए, जब हम टीवी देख रहे होते हैं तो ज्यादा खाना खाते हैं, इसलिए खाना भी अपने परिवार के साथ खाना चाहिए। वहीं, स्पोटर्स एक्टिविटीज में जितना हिस्सा ले सकें वह अच्छा है। इस तरह जंक फूड को छोडकर घर पर बनी दाल रोटी और चावल खाने से स्वस्थ्य रह सकते हैं और मोटापा भी नहीं होगा। एक अनुमान के तहत कान्वेंट स्कूल में 20 फीसद बच्चे मोटापे का शिकार हैं। आईएमए,आगरा के अध्यक्ष डॉ आरएस कपूर ने कहा कि पैरेंटस और टीचर को मिलकर बच्चों को मोटापे का शिकार होने से बचना चाहिए। आईएमए के सचिव डॉ मुकेश गोयल ने कहा कि पढाई के साथ बच्चों को खेलना भी चाहिए। के अध्यक्ष डॉ संजय तोमर ने स्कूल में स्पोटर्स एक्टिविटीज बढझाने पर जोर दिया। आईएमए, आगरा के कोषाध्यक्ष डॉ आलोक मित्तल ने कहा कि इस साल आईएमए का उददेश्य बीमारियों की रोकथाम है, इसके लिए समय समय पर जागरूकता कार्यक्रम कराए जाते रहेंगे।

 यहां हुए कार्यक्रम 

प्रील्युड पब्लिक स्कूल,दयालबाग डॉ अतुल कुलश्रेष्ठ और डॉ अभिषेक गुप्ता, सिम्बोजिया पब्लिक स्कूल साकेत कॉलोनी डॉ बीके अग्रवाल, डॉ अरुण जैन, डॉ एमपीएस वल्र्ड स्कूल, सिकंदरा , डॉ राज कुमार गुप्ता, डॉ विनय मित्तल, कर्नल्स ब्राइट लैंड पब्लिक स्कूल, डॉ मनोज शर्मा, डॉ अरविंद गुप्ता,आगरा पब्लिक स्कूल, डॉ अरविंद यादव, डॉ राजेश कुमार, सेंट एंड्रूज पब्लिक स्कूल डॉ केके विश्वानी डॉ राजीव जैन, डॉ सुमित राहुल मेमोरियल स्कूल डॉ विक्रम अग्रवाल, डॉ सुनील अग्रवाल, भारतीय विद्यापीठ डॉ वीएन खंडेलवाल, डॉ योगेश दीक्षित, आॅल सेंटस स्कूल डॉ प्रभात अग्रवाल, डॉ रूचिता गर्ग, गायत्री पब्लिक स्कूल डॉ अश्वनी यादव, डॉ अजय कालरा, होली पब्लिक स्कूल,डॉ दीप्ति माला अग्रवाल, डॉ अनूप दीक्षित  और डॉ चीनू अग्रवाल, डॉ अनूप दीक्षित, माक्र्स पब्लिक स्कूल, घटिया आजम खां डॉ बाईवी अग्रवाल, डॉ मनोज जैन, सेंट क्लेयर्स कॉलेज, आगरा कैंट डॉ सुनील बंसल, डॉ संदीप मनोचा, सेंट पीटर्स कॉलेज, डॉ डीके हाजरा, सेंट जॉर्जेज, डॉ वीएन कौशल।

 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

हेल्थ

Agra Heath News: CTVS Dr. Sushil Singhal operate 3 complicated cases in SNMC, Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के कार्डिक सर्जन डॉ. सुशील सिंघल ने पसलियां टूटने, पैर की...

हेल्थ

Agra News: Information on “Psycho Neuro Physiology” will be given in Agra’s SN. 250 specialist doctors from medical colleges across the country will participate…

आगरालीक्स…आगरा के एसएन में “साइको न्यूरो फिजियोलॉजी” पर दी जाएगी जानकारी. देशभर...

हेल्थ

SN Medical College of Agra becomes a leading medical institution in the treatment of TB

आगरालीक्स…आगरा का एसएन मेडिकल कॉलेज टीबी के उपचार में बना अग्रणी चिकित्सा...

हेल्थ

36th UPCON 2025 in Agra: Plastic harmful for foetus and pregnant woman…#agranews

आगरालीक्स….प्लास्टिक कितनी खतरनाक, आगरा में डॉक्टरों ने बताया कि गर्भ में भी...

error: Content is protected !!