आगरालीक्स …आगरा के डॉ भीमराव अंबेडकर विवि के कान्वोकेशन की मेडल सूची में बदलाव किया गया है। किसी मिलेंगे मेडल, जानने के लिए क्किल करें
डॉ भीमराव अंबेडकर विवि का कान्वोकेशन 3 दिसंबर को होना है। आधी अधूरी तैयारी के बीच विवि द्वारा मेडल सूची जारी की गई। इसमें सर्वाधिक मेडल को लेकर विवाद खडा हो गया है। सबसे ज्यादा मेडल मेडिकल के छात्रों को मिलते हैं, लेकिन यह किसे मिलेंगे, इसे लेकर विवाद गर्माने लगा है। इसके साथ ही विवि के कान्वोकेशन का विरोध हो रहा है, मांग की जा रही है कि सभी छात्रों को मार्कशीट देने के बाद ही कान्वोकेशन होना चाहिए।
दीक्षा को ज्यादा मेडल, रईसा टंडन टॉपर
एसएन के एमबीबीएस 2011 बैच की दीक्षा अग्रवाल को सबसे ज्यादा मेडल मिलेंगे। जबकि 2011 बैच की रईसा टंडन अपने बैच की टॉपर है। रईसा टंडन के पिता और आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ जेएन टंडन ने विवि में शिकायत की है कि उनकी बेटी के चारों प्रोफेशनल का प्राप्तांक 1769 है, जबकि दीक्षा अग्रवाल का प्राप्तांक 1759 है, इसलिए सर्वाधिक मेडल रईसा टंडन को मिलने चाहिए, इसके बाद भी विवि के अधिकारियों ने उनकी बेटी के मेडल पर दीक्षा अग्रवाल का नाम लिख दिया है। इसके बाद विवि के अधिकारियों द्वारा मेडल सूची में बदलाव किया गया।
दीक्षा के सबसे ज्यादा मेडल
इसमें सबसे ज्यादा मेडल एसएन मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस फाइनल की छात्रा दीक्षा अग्रवाल को मिलेंगे। अमर बाग, दयालबाग निवासी दीक्षा अग्रवाल के पिता अनिल कुमार अग्रवाल महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में शिक्षक हैं और उनकी मां पूनम अग्रवाल हाउस वाइफ हैं। दीक्षा अग्रवाल ने बताया कि वह न्यूरोसर्जन बनना चाहती हैं जिससे गरीब और असहाय लोगों की मदद कर सकें। साथ ही यह बता सकें कि बेटी भी बेटों से किसी मायने में कम नहीं होती हैं।
दीक्षा अग्रवाल
हाईस्कूल – क्वीन विक्टोरिया इंटर कॉलेज
इंटरमीडिएट – क्वीन विक्टोरिया इंटर कॉलेज
एमबीबीएस – 2011 बैच एसएन मेडिकल कॉलेज
मेडल सूची के लिए क्लिक करें …
http://dbrau.org.in/attachment/Convocation-2016-Medal%20List_opt.pdf
Leave a comment