“Anupam Stone Creation Festival” Sculpture Camp 2021 started at DEI, Agra…#agranews
आगरालीक्स…(21 December 2021 Agra News) आगरा के डीईआई में शुरू हुआ दस दिन तक चलने वाला “अनुपम प्रस्तर सृजनोत्सव” स्कल्पचर कैंप 2021….
30 दिसंबर तक चलेगा कैंप
दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट डीईआई में आज दिनांक 21 दिसंबर 2021 से 10 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला ‘अनुपम प्रस्तर सृजनोत्सव’ स्कल्पचर कैंप 2021 का शुभारंभ हुआ जो 30 दिसंबर 2021 तक चलेगा. इस कार्यशाला में पांच आमंत्रित कलाकार देश के दूरस्थ प्रदेशों से यहां आकर प्रतिभागिता कर रहे हैं. इनमें सानुल कन्नमकुलंगारा त्रिशूर केरल से, टूटू पटनायक भुवनेश्वर उड़ीसा से, दीपक रासैली, बड़ोदरा गुजरात से, योगेश कुमार प्रजापति जालंधर पंजाब से और सोनिका मान चंडीगढ़ से सम्मिलित हुए हैं.
पहले दिन हुआ उद्घाटन समारोह
कार्यशाला के प्रथम दिन सर्वप्रथम उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया,जिसमें संस्थान के निदेशक महोदय प्रोफेसर प्रेम कुमार कालड़ा ने आमंत्रित कलाकारों का स्वागत करते हुए दीप प्रज्ज्वलन एवं नारियल फोड़कर विधिवत् प्रस्तर सृजनोत्सव कार्यशाला का उद्घाटन संपादित कराया. निदेशक महोदय ने स्कल्पचर कैंप की सफलता हेतु आयोजकों एवं प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रदान की. इस कार्यक्रम का आयोजन डीईआई के ड्राइंग एंड पेंटिंग विभाग द्वारा डीईआई अनुपम उपवन में किया जा रहा है.
ये लोग रहे उपस्थित
राष्ट्रीय कार्यशाला के मुख्य संरक्षक संस्थान के निदेशक प्रोफेसर प्रेम कुमार कालड़ा, संरक्षक ड्राइंग एंड पेंटिंग विभाग की अध्यक्ष डॉ मीनाक्षी ठाकुर, संयोजिका डॉ लकी टोंक, आयोजन सचिव डॉ नमिता त्यागी, डॉ सोनिका और श्री अमित कुमार जौहरी हैं. आयोजन समिति के सदस्य में कंचन कुमारी, नीलम श्रीवास्तव और गरिमा यादव हैं. राष्ट्रीय कार्यशाला में कलाकारों को कार्य करते हुए देखने के लिए सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक आगंतुक दर्शक आमंत्रित हैं.